महर्षि ज्ञानयुग महोत्सव : महर्षि महेश योगी की 103वीं जयंती (महर्षि महेश योगी)
भोपाल। गुरुदेव ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम – महर्षि महेश योगी , भोजपुर मंदिर मार्ग, भोपाल में दो दिवसीय महर्षि ज्ञानयुग महोत्सव का आयोजन 11 एवम 12 जनवरी को महर्षि संस्थानके प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी की अध्यक्षता में किया गया है ।
11 जनवरी को “विधि व न्याय द्वारा विश्वशांति की स्थापन” विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित है जिसमें भारत भर के विधि विशेषज्ञ- उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों के वरिष्ठ अधिवक्ता, न्यायाधीश एवं पुलिस महानिदेशक वक्ता के रूप में भाग ले रहे हैं । इस संगोष्ठी का उद्देश्य विश्व शांति की स्थापना हेतु विधि विशेषज्ञों की राय लेना है । इस संगोष्ठी सभा के प्रथम सत्र में मुख्या अतिथि मध्य प्रदेश शासन के विधि एवं विधायी मंत्री माननीय श्री पी सी शर्मा जी होंगे ।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री वी आर खरे ने बताया कि महर्षि संसथान विश्व भर में शांति स्थापित करने हेतु कटिबद्ध है और इस दिशा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
महोत्सव के द्वितीय दिवस १२ जनवरी को पारम्परिक वैदिक गुरु परंपरा पूजन एवं वैदिक शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का प्रारम्भ होगा और फिर महर्षि जी के जीवन व उनके द्वारा निरंतर ५० वर्षों तक विश्व में किये गए कार्यों का स्मरण किया जायेगा ।
दोपहर के सत्र में भोपाल स्थित महर्षि विद्या मंदिर विद्यालयों के विद्द्यार्थिओं द्वारा आध्यात्मिक विषयों पर आधारित गीत व नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे । इसके पश्चात् हैदराबाद से पधारी विश्व विख्यात कत्थक नृत्यांगना मुक्तिश्री अपनी पुत्री व शिष्यों के साथ समूह कत्थक नृत्य प्रस्तुत करेंगी । मुक्तिश्री के साथ तबला, पखावज, हारमोनियम एवं गायन में संगत करने पुणे से कलाकार आ रहे हैं।