Post Image

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को अमेरिका के 5,18,635 लोगों ने Online देखा

कनाड़ा से जुड़े 62473 लोग, 1 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक गीता महोत्सव के कार्यक्रमों से जुड़े रहे 18 लाख 92 हजार से ज्यादा लोग, महोत्सव के गीता पूजन, संत सम्मेलन, वैश्विक गीता पाठ, महाआरती, दीपोत्सव का घर बैठे ही लोगों ने लिया आनंद

  • राज्यपाल की सचिव जी अनुपमा और उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के प्रयासों से बनी इन हाउस टीम ने किया दिन-रात काम

कुरुक्षेत्र 25 दिसम्बर। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 को अमेरिका के 5 लाख 18 हजार 635 लोगों ने आनलाईन प्रणाली से देखा। इस महोत्सव के साथ कनाड़ा के 62673 लोगों के साथ-साथ भारत सहित 25 देशों के कुल 18 लाख 92 हजार 100 लोग जुड़े रहे। इस महोत्सव की पल-पल की खबर व कार्यक्रमों को देखने के लिए लाखों लोग वेबसाईट, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूटयूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्मस के माध्यम से जुड़े रहे है और महोत्सव के सभी कार्यक्रमों का आनंद लिया।

कोविड-19 के कारण राज्यपाल की सचिव एवं केडीबी सदस्य सचिव जी अनुपमा व उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के प्रयासों से अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 को आनलाईन प्रणाली से देश-दुनिया को जोडऩे के लिए इन हाउस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों के प्रयास सफल हुए और महोत्सव के कार्यक्रमों को लाखों लोगों ने घर बैठे देखा।

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने बातचीत करते हुए कहा कि इन हाउस टीम से मिले आंकडों के अनुसार 1 दिसम्बर से लेकर 25 दिसम्बर तक वेबसाईट से 16 लाख 70 हजार लोग जुड़े रहे। इनमें सबसे ज्यादा भारत के अलावा अमेरिका से 5 लाख 18 हजार 635 और कनाडा से 62473 लोग शामिल है। इसके अलावा फेसबुक के साथ 1 लाख 40 हजार, टवीटर पर 31 हजार, इंस्टाग्राम पर 4 हजार और यूटयूब के साथ 47 हजार से ज्यादा लोग जुड़े।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने महोत्सव की वेबसाईट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टवीटर के माध्यम से ही महोत्सव के उदघाटन सत्र के साथ-साथ सैमिनार, गीता पाठ और अन्य कार्यक्रमों को देखा है। इस महोत्सव के साथ पहले से ही जुड़े लाखों लोगों को भविष्य में भी महोत्सव के साथ जोडऩे के लिए सरकार और प्रशासन ने भी इस वर्ष आनलाईन, वर्चुअल और सोशल मीडिया की व्यवस्था की गई है।

अहम पहलू यह है कि इस वर्ष इस व्यवस्था के लिए इन हाउस टीम का ही गठन किया गया और किसी बाहरी एजेंसी का भी सहारा नहीं लिया गया। इस इन हाउस टीम में अंडर ट्रेनिंग आईएस अधिकारी वैशाली सिंह और सीएमजीजीए आशिमा टक्कर के साथ-साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जन संचार पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों को जिम्मेवारी सौंपी और इन विद्यार्थियों ने एक ट्रेनिंग कार्यक्रम के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में पहले से ही अपना कार्य शुरु कर दिया था।

इसलिए अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की वेबसाईट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूटयूब और टवीटर के माध्यम से 18 लाख 92 हजार से अधिक लोग आनलाईन जुड़ चुके है। कोविड के कारण और बिना किसी बड़े कार्यक्रमों के महोत्सव के धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों के साथ 18 लाख से ज्यादा लोगों का जुडऩा अपने आप में महोत्सव का स्वर्णीम इतिहास को बयां करता है।

उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में पहली बार कुरुक्षेत्र 48 कोस के तीर्थों की सांस्कृतिक यात्रा और पौराणिक किस्से-कहानियों को लेकर वेबसाईट पर अपडेट करना शुरु कर दिया था। इसका उदेश्य यही था कि महोत्सव से पहले ही लोग आनलाईन प्रणाली से जुड़ सके और महोत्सव शुरु होने तक लाखों लोग महोत्सव के धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का घर बैठे आनंद ले सके।

इन हाउस टीम के प्रयास सार्थक हुए है और 17 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग की गीता महा आरती और उदघाटन समारोह तक के कार्यक्रमों को 25 से ज्यादा देशों के लाखों लोग देख चुके है।

Source : Press Release

[video_ads]

[video_ads2]

Post By Religion World