स्वराज शताब्दी कार्यक्रम में मुस्लिम छात्रा ने पढ़े गीता श्लोक, देवबंदी उलेमा नाराज़
सहारनपुर, 1 जनवरी; उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित स्वराज शताब्दी कार्यक्रम में एक मुस्लिम छात्रा द्वारा गीता के श्लोक पढ़ने एवं भगवान कृष्ण का रूप धारण करने पर उलेमा ने इसे शरीयत के खिलाफ बताया. नसीहत दी कि मुसलमान बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने से बचना चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोजित हुए स्वराज की 11वीं जयंती कार्यक्रम में लखनऊ की एक मुस्लिम छात्रा आलिया खान द्वारा भगवान कृष्ण का रूप धारण कर गीता के श्लोक पढ़ने का मामला चर्चाओं में है. फतवा ऑनलाइन के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारुकी ने मुसलमान छात्रा आलिया खान के इस काम को गैर शरई बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई.
यह भी पढ़ें-फिल्म पद्मावती पर अब देवबंदी उलेमा ने भी दी प्रतिक्रिया
मुफ्ती अरशद ने कहा कि किसी भी मुसलमान द्वारा अल्लाह के अलावा किसी और धर्म के भगवान का गुणगान करना या उसके जैसा रूप धारण करना कतई तौर पर गलत है. ऐसे क्रियाकलापों की इस्लाम बिल्कुल इजाजत नहीं देता है. उन्होंने विद्यालय प्रबंधतंत्र पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त विद्यालय में और भी धर्म के बच्चे होंगे. यह कार्यक्रम विद्यालय के जिम्मेदार किसी और से भी करा सकते थे.
उन्होंने कहा कि मां-बाप की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह इस बात का ध्यान रखें कि उनके बच्चों से स्कूल में क्या कराया जा रहा है. उन्होंने मुसलमान बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से बचने की नसीहत की.
—————————————
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.