ये हैं पांच वक्त के नमाजी, करते हैं जैन प्रतिक्रमण भी
शाजापुर; 16 सितम्बर; जहां एक धर्म दूसरे से प्रतिस्पर्धा में जुटे हैं, वहीं एक बुजुर्ग साहिब खान ने साबित कर दिया कि संवेदनाएं और दया ही धर्म का आधार हैं. राजस्थान के मूल निवासी ये बुजुर्ग जहां पांचों वक्त के नमाजी हैं, वहीं वे जैन धर्म का प्रतिक्रमण कर समाज में अनूठा संदेश दे रहे हैं. पिछले दिनों नगर प्रवास पर समाज जनों ने उनका सम्मान किया.
खान हज और अजमेर यात्रा के साथ ही पालीताणा और शिखरजी तीर्थ के दर्शन व पैदल संघ यात्रा भी कर चुके हैं. इस वर्ष वे वर्षी तप की आराधना भी कर रहे हैं. उनका स्थानीय जैन श्वेतांबर श्रीसंघ ने बड़वाह में सम्मान किया. 77 वर्षीय किराना व्यवसायी साहिब रहीम खान राजस्थान के पाली से 20 किमी दूर कालापीपल ढानी के रहने वाले हैं. वे 20 वर्षों से जमीकंद का भी त्याग कर चुके हैं.
वे बताते हैं- पांचों वक्त की नमाज पढ़ता हूं. इस वर्ष वर्षीतप में 6 माह में अब तक 11 किलो वजन कम कर चुका हूं. पाली जैन समाज भी उन्हें समाज के सदस्य के रूप में संत और तीर्थ यात्रा में सम्मिलित करता है. हर माह की उजली चौदस पर जेतारण दर्शन यात्रा भी करते हैं.
यह भी पढ़ें – ईद पर खास : अरबी मदरसे से बोले योग गुरु
हज यात्रा भी की
खान ने बताया कि 40 वर्ष पूर्व एक मित्र के साथ लोकमान्य जैन संत रूपचंद और मरूद केशरी केशरीमल के प्रवचन से जैन दर्शन से जुड़ने की शुरुआत हुई. मन जुड़ता चला गया और मैं उपवास, बेले, तेले, अठाई, अयंबिल जैसी तपस्या के साथ-साथ संत और तीर्थ दर्शन करने लगा. इस्लाम धर्म के प्रति पूर्ण आस्था के चलते हज यात्रा भी की. संघ के प्रेमचंद पगारिया, दिलीप भंडारी, बाबूलाल महाजन, महेंद्र सुराना, सुरेश भंडारी, प्रवीण छाजेड़, प्रियंक सेठिया, कोमल बरड़िया, अनिल सुराना आदि श्रावकों ने पाली श्रीसंघ की उपस्थिति में साहेबजी से उनके संस्मरणों को भी सुना.
यह भी पढ़ें – 5 करोड़ छोड़ साध्वी बन दे रहीं जैन धर्म की शिक्षा
इधर, साहिब खां जैन समाज की मित्र मंडली के साथ बुधवार को शाजापुर के कसेरा बाजार स्थित पोरवाल स्थानक भवन पहुंचे, यहां उपप्रवर्तनी कीर्ति सुधा आदि ठाणा का चातुर्मास चल रहा है. राजस्थान से आई मंडली में मंत्री करीब 50 लोग शामिल हैं.
—————————————
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.