लिंगायत समाज के साधु और एक सेवादार की हत्या : संतों ने की कड़ी कार्यवाई की मांग
देश के हिंदू साधुओं में भयंकर रोष है। आज महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के लिंगायत पंथ के एक युवा साधु की हत्या कर की गई। हत्या के आरोपी को पकड़ा जा चुका है। हत्या के आरोपी का नाम साईनाथ है। घटना शनिवार आधी रात के बाद की है। मृत साधु का नाम पशुपति महाराज है। मामले में युवा साधु के अलावा एक और शख्स भगवान राम शिंदे की भी हत्या की गई है। नांदेड़ की पुलिस ने हत्या के आरोपी को आज दोपहर तेलंगना से पकड़ा है और उसे हिरासत में रखा गया है।
हत्या कैसे की गई
हत्या के आरोपी साईनाथ ने शनिवार देर रात आश्रम में जाकर इसकी तैयारी की। वो आश्रम में कैसे आया और कैसे दरवाजे से घुसा इसकी जांच हो रही है। युवा साधु पशुपति महाराज की बुरी तरह मार देने के बाद साईनाथ उनकी लाश को ठिकाने लगाने के भी फिराक में था। वो इसके लिए आश्रम में मौजूद कार लेकर लाश को ठिकाने लगाने जा रहा था लेकिन कार गेट में फंस बुरी तरह फंस गई। इससे जो आवाज हुई उससे छत पर सो रहे आश्रम के दो लोग जग गए। लेकिन हत्या आरोपी साईंनाथ इसे देखकर दौड़कर भाग गया।
सुबह एक और मृत शरीर मिला
दूसरा मृत व्यक्ति भगवान राम शिंदे भी लिंगायत पंथ से है. लेकिन ये साफ नहीं है कि इसकी हत्या किसने की। पुलिस सारे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
संत समाज में भारी गुस्सा
देश के कई संतों ने ट्वीट करके इसपर अपना गुस्सा जताया है और कड़ी से कड़ी कार्यवाई की मांग की है।
संपूर्ण विश्व को अपना कुटुंब मानने वाली हिंदू वैदिक सनातन संस्कृति प्रत्येक प्राणी के सुख-सम्मान,स्वाभिमान-संवेदना और उसके अधिकारों की अभिरक्षा के लिए चिरकाल से समर्पित है ; ऐसी संस्कृति के मेरुदंड सन्त-सत्पुरुषों के अस्तित्त्व की रक्षा हो ! #नांदेड #पालघर #एकांतऔषधिहै #staysafe pic.twitter.com/DAFibOBfq6
— Swami Avdheshanand (@AvdheshanandG) May 24, 2020
#महाराष्ट्र में पूज्य संतों की हत्या दुःखद व निंदनीय है। सरकार शीघ्र षड्यंत्र की गहराइयों में पहुंचकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) May 24, 2020
https://twitter.com/swamidipankar/status/1264462887986364417?s=20
अत्यंत दुःखद#नांदेड़ , #महाराष्ट्र में साधु की निर्मम हत्या की घटना अत्यंत पीड़ादायक है। मेरा प्रदेश सरकार से निवेदन है कि ऐसी घटनाओं पर जल्द से जल्द संज्ञान ले और दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा दे। #justiceforSadhus
— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) May 24, 2020