Post Image

कबिरा खड़ा बाजार में, चाहत सबकी खैर, ना काहू से दोस्ती, ना काहूं से बैर….

कबीर की मजार और समाधि पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे। उत्तरप्रदेश के संत कबीर नगर जिल में मगहर में मौजूद संत कबीर की समाधिस्थली को आपसी भाईचारे और बंधुत्व की मिसाल के तौर पर दुनिया में देखा जाता है। पंद्रहवीं शताब्दी के संत कबीर को वैचारिक स्तर पर समाज में रूढ़ियों को तोड़ने वाला माना जाता है। उनके दोहों में ऐसी बातें कहीं गई जो हमारे समाज पर चोट जैसी थी। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मगहर में 24 करोड़ के शोध संस्थान की नींव रखी जो संत कबीर की शिक्षाओं और ज्ञान पर शोध करके उसे जन-जन तक पहुंचाएगी। नरेन्द्र मोदी ने कबीर के दोहे के जरिए समाज को संदेश दिया, उन्होंने कहा, कबिरा खड़ा बाजार में, चाहत सबकी खैर, ना काहू से दोस्ती, ना काहूं से बैर….

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें कहीं…

 

 

Post By Religion World