भारतीय संस्कृति पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
- पंजाब के राज्यपाल, आचार्य लोकेश 17 को में उद्घाटन करेंगे
- महात्मा गांधी के 150वें जन्म वर्ष में अहिंसा विश्व भारती देश भर में 24 सम्मेलन आयोजित कर रही हैं
प्रख्यात जैनाचार्य व प्रखर चिंतक आचार्य डॉ लोकेशजी द्वारा स्थापित संस्था अहिंसा विश्व भारती महात्मा गांधी के 150वें जन्म जयन्ती वर्ष में देश व दुनियाँ के विभिन्न हिस्सों में 24 सम्मेलन आयोजित कर रही हैं इसी श्रृंखला में चण्डीगढ़ स्थित पंजाब के राजभवन में 17 अगस्त शनिवार को प्रात: 10:30 बजे से ‘अनेकता में एकता : भारतीय संस्कृति’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी आचार्य डॉ लोकेशजी के सान्निध्य में आयोजित होगी जिसका उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल श्री वी. पी. सिंह करेंगे।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विभिन्न प्रांतों से शिक्षाविद समाजसेवी,उद्योगपति व विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि अहिंसा विश्व भारती संस्था इससे पूर्व महाराष्ट्र के मुम्बई व गुजरात के सूरत शहर में कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है उसी क्रम में तीसरा कार्यक्रम चण्डीगढ़ में आयोजित हो रहा है।
अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य लोकेशजी ने बताया कि अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति की मौलिक विशेषता है। सर्वधर्म सद्भाव उसका मूलमंत्र है उस बहुलतावादी संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कहा मौजूदा समय में हम जिस दौर से गुज़र रहे है उसमें उसकी सर्वाधिक आवश्यकता है।