मूक वधिर लोगों के लिए भारत का रा
https://www.youtube.com/watch?v=wKsbhb4weZ4
दिल्ली, १५ अगस्त : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा भारत की राष्ट्रगान की सांकेतिक भाषा में मूक-बधिर दिव्यांग लोगों के लिए विश्व में पहली बार निर्मित हुआ। स्वतंत्रता दिवस पर अनेक बधिर भाई बहने राष्ट्रीय प्रेम और एकता के प्रतीक राष्ट्रगान का आनंद लेते हुए अपने देशप्रेम की भावनाओं से गर्व अनुभव कर सकेंगे।
इस राष्ट्रगान की प्रारंभिक सम्बोधन ब्रह्मा कुमारी संस्था गुरुग्राम स्थित ओमशांति रिट्रीट सेण्टर के निर्देशिका राजयोगिनी आशा ने की एवं सेण्टर की भाई बहनों ने इस कोरस गीत में भाग लिया।
ये भी पढ़ें – न्यायविदों के सम्मेलन में जुटे देशभर के न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोग