Post Image

नवरात्र को प्रकृति से जोड़ता आनंदधाम आश्रम

नवरात्र को प्रकृति से जोड़ता आनंदधाम आश्रम

नवरात्रि षष्ठी के दिन माता सीता के मायक़े ‘मिथिलांचल’ निवासी 200 से ज़्यादा महिलाएं, पुरुष, बालक व बालिकाएं आनन्दधाम पधारे. सबने गुरुकुल स्थित बेल वृक्ष का पूजन किया. दो-बिल्व फलों का विधिवत पूजन कर पीले वस्त्र से बांधा, उस समय माता के जयकारों से माँ सरस्वती का परिसर गूंज उठा. आयोजकों ने बताया कि षष्ठी के दिन इस पूजन के माध्यम से माता भगवती बेल में प्रवेश करती हैं.

इन दोनों पूजित-बिल्व-फलों को सप्तमी को ब्रह्ममुहूर्त में विधिवत डोली (पालकी) से विदा करके चंचल पार्क स्थित ‘शिव दुर्गा मन्दिर’ को ले जाया जाएगा और वहां उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. मंगलवार को  डोली लेकर वे उन्हें न्योता देने आए थे, निमन्त्रण-पत्र विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ बेलवृक्ष के तने पर बांधा गया, जो रात भर बंधा रहेगा.

यह भी पढ़ें-10 करोड़ की लागत से बनाया बाहुबली के माहिष्मती महल जैसा दुर्गा पूजा पंडाल

ज्ञातव्य हो कि यह बिल्व-पूजन-पर्व बिहार, बंगाल, उड़ीसा व पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रमुखता से मनाया जाता है. आज के कार्यक्रम के संयोजकों में सर्वश्री संजीत झा, एन.एम.झा, अरुण श्रीवास्तव, सुधा झा, आशा श्रीवास्तव शामिल थे. बिल्व पूजन कार्यक्रम का संचालन आचार्य पं.राम विनय झा ने किया. आज मधुबनी, दरभंगा एवं सीतामढ़ी जिलों के मूल निवासी परिजन आए थे, जहाँ बेल न्योतन का भारी प्रचलन है.

बिल्व पूजन समारोह में विश्व जागृति मिशन के निदेशक श्री राम महेश मिश्र, वरिष्ठ धर्माचार्य श्री अनिल झा, आचार्य मुरारी झा, आचार्य अभिषेक तिवारी, आचार्य राकेश कौशिक एवं गुरुकुल के ऋषिकुमार एवं मुनिकुमार मौजूद रहे. बाद में सभी ने सिद्ध शिखर मन्दिर पर आरती की. सभी जन बड़े प्रसन्न थे. बालक-बालिकाएँ तो ढोल वाद्यों के साथ नृत्य कर उठे.

यह भी पढ़ें-इंडोनेशिया के मुस्लिम कलाकारों ने अयोध्या में किया रामलीला का मंचन

मिशन निदेशक से यह जानकारी पाकर सभी जन बड़े हर्षित हुए कि श्रद्धेय आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज के इस गुरुधाम में छठपर्व सहित विभिन्न सामाजिक पर्व प्रमुखता से मनाए जाते हैं, जिनमें दिल्ली व एनसीआर के स्त्री-पुरुष भारी संख्या में भाग लेते हैं.

—————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta