दीपावली के दिन कौन से कार्य ना करें
दीपावली के दिन हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम भूल कर भी कुछ ऐसा न करें कि जिससे देवी लक्ष्मी हमसे नाराज हो जाएं।
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री से जानिये वो काम हैं जिनसे देवी लक्ष्मी रूठ सकती हैं।
भूलकर भी किसी को ख़ाली हाथ न जाने दे : दीपावाली पर कोई भिखारी या अन्य कोई, आपके घर कुछ माँगने आए तो उसको ख़ाली हाथ न लोटाए। उसको कुछ ना कुछ अवश्य दें।
रात को सोए नहीं : लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए दिवाली की रात सोए नही, बल्कि रात भर जागरण कर देवी लक्ष्मी के मंत्रो का विधि-विधान से जप करें। ये अचूक उपाय हैं।
बिना स्नान फूल न तोड़े : दिवाली के दिन पूजा के लिए बिना स्नान करे फूल ना तोड़े| स्नान करके ही फूल तोड़े।
नशा न करें: दिवाली के दिन नशा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नही होती| इसलिए दिवाली के दिन नशा न करें।
किसी से विवाद न करें: दिवाली पर किसी से विवाद न करे| मन को शांत रखें।
बड़ों का अपमान न करें: दिवाली पर पूजा के बाद बड़े- बुज़ुर्ग का आशीर्वाद लें| दिवाली के दिन भूल कर भी बड़े-बुज़ुर्गों का अपमान न करें।
बासी फूल न चढ़ाए: दिवाली पर लक्ष्मी जी को ताज़े फूल ही चढ़ाए। इससे महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी, उनको बासी फूल न चढ़ाए।
जुआ न खेलें: दिवाली पर देवी लक्ष्मीजी की कृपा पाना चाहते हो, तो दिवाली के दिन जुआ ना खेले।
स्त्री संग(सम्भोग/सहवास) न करें: दिवाली के दिन भूल कर भी पत्नी या अन्य स्त्री का संग (सम्भोग/सहवास) ना करें और ना ही अपने मन में काम भावना आने दें।
भेदभाव न करें:- दिवाली के दिन उपहार देते समय परिवार के लोगों के बीच भेदभाव ना करें। इससे भी देवी लक्ष्मी जी नाराज़ हो जाती हैं।
पंडित दयानन्द शास्त्री,
(ज्योतिष-वास्तु सलाहकार)