Post Image

प्रदूषण के चलते वैष्णो देवी में अब रोज सबको नहीं मिलेंगे दर्शन

प्रदूषण के चलते वैष्णो देवी में अब रोज सबको नहीं मिलेंगे दर्शन

जम्मू,13 नवम्बर; सोमवार को एनजीटी ने वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने वालों की संख्या पर लगाम लगा दी है. माता वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर एनजीटी ने नए निर्देश पारित किए है. जिसमें केवल 50 हजार श्रद्धालु वैष्णों देवी के दर्शन कर सकेंगे.

निर्माण कार्यों पर लगा दी गई रोक

साथ ही मंदिर में हो रही सभी तरह के निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है.एनजीटी ने कहा है की अगर मां वैष्णों के दर्शन करने श्रद्धालुओं की संख्या 50 हजार से ज्यादा होती है तो उन्हें कटरा या अर्द्धकुमारी में रोक दिया जाएगा.

वहीं, अपने फैसले में एनजीटी ने जम्मू कटरा के आसपास किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है.इसके अलावा एनजीटी ने कटरा में गंदगी करने पर 2000 रुपये जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें-यज्ञ: Delhi NCR में SMOG की समस्या के लिए समाधान या समस्या?

श्राइन बोर्ड को दिए गए निर्देश

इस समय  एनजीटी  जम्मू कटरा में धार्मिक पर्यटन के प्रभाव पर नजर बनाए हुए है. इसके लिए श्राइन बोर्ड को ये निर्देश दिए गए हैं.बता दें कि ‘माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड’ मां वैष्णो देवी भवन और यात्रा से संबंधित सभी सुविधाओं की देख रेख करता है.

राज्य के राज्यपाल इसके प्रमुख होते हैं. यहां रोजाना लाखों की संख्या भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं.गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के कटरा में वैष्‍णो देवी का मंदिर है. यात्रा कटरा में बाण गंगा से शुरू होती है. इसका पहला पड़ाव चरण पादुका, दूसरा पड़ाव अर्धकुआंरी गुफा, तीसरा पड़ाव मां वैष्णो देवी का भवन और चौथा व अंतिम पड़ाव भैरों घाटी है.

————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta