Post Image

कैसा रहेगा आपके लिए नवम्बर 2019 का राशिफल (आपकी राशिनुसार)

ज्योतिष के अनुसार नवंबर 2019 का भविष्यफल,ज्योतिषीय गणना उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. दयानंद शास्त्री द्वारा  

कैसा रहेगा आपके लिए नवम्बर 2019 का राशिफल (आपकी राशिनुसार)

मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ )

जीविका संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों में आलस्य न करें। शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में समुचित परिश्रम की आवश्यकता है। सुख-साधन हेतु व्यय संभव. यात्रा द्वारा कार्य सिद्धि होने का योग है।
शुभ रंग : सुनहरा
शुभ अंक : 6
आपके लिए उपाय – गुनगुने पानी से सेंधा नमक (रॉक साल्ट) डालकर स्नान करें या चन्दन के एरोमा आयल (इत्र/खुशबू) प्रयोग करें।

वृषभ ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं )

भौतिक आकांक्षाएं अपनी सार्थकता हेतु मन को उद्वेलित करेंगी। निकट संबंधों में भावनात्मक अपेक्षाएं कष्टकारी होंगी। तामसी व गैर सांस्कारिक कार्यो की ओर आकषिर्त मन पर अंकुश लगायें।
शुभ रंग : स्लेटी
शुभ अंक : 8
आपके लिए उपाय – बाजरा, ज्वार या किसी भी प्रकार के अनाज का दान पक्षियों के लिए दें।इस महीने स्नान हेतु लेमन ग्रास के एरोमा आयल का प्रयोग करें।

मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा )

कुछ नयी अभिलाषाएं आपको उत्साहित करेंगी. शासन-सत्ता की दिशा में केंद्रित लोगों को लाभकारी अवसर मिलेंगे. किसी महत्वपूर्ण दायित्व की पूर्ति हेतु समुचित व्यवस्था के लिए मन में चिंता संभव.

शुभ रंग : नारंगी
शुभ अंक : 7
आपके लिए उपाय – कार्तिकेय भगवान को प्रणाम करें। उनकी सेवा, पूजा लाभकारी रहेगी।

कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो )

निराशावादी विचार योजनाओं की सार्थकता में बाधक बनेंगे. एक साथ कई चिंताओं से मन ग्रसित होगा. अभिभावकों एवं श्रेष्ठजनों के सहयोग से समस्याएं हल होंगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
शुभ रंग : नारंगी
शुभ अंक : 4
आपके लिए उपाय – छत या घर के बाहर किसी बर्तन में पक्षियों के पानी भरकर रखें।

सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू )

असंयमित शब्दों का प्रयोग संबंधों में कटुता ला सकता है. महत्वपूर्ण कार्य में धनाभाव अवरोधक होगा लेकिन प्रियजनों के सहयोग से समस्याएं हल होंगी. अच्छी आशाएं से क्रियाशीलता बढ़ेगी.
शुभ रंग : पीला
शुभ अंक : 4
आपके लिए उपाय – विष्णु मंदिर में गेहूं चढ़ाएं। इस महीने स्नान में चन्दन के एरोमा आयल का प्रयोग करें।

कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो )

पुरानी समस्याओं के समाधान से राहत की अनुभूति होगी. राजकीय कर्मचारियों को नौकरी में कुछ परिवर्तित स्थितियां सुखद लगेगी. व्यावसायिक व्यस्तता से निजी जरूरतों के प्रति समयाभाव आड़े आएगा.
शुभ रंग : गुलाबी
शुभ अंक : 3
आपके लिए उपाय – हरी मिर्ची और निंबू खुद के ऊपर से उल्टी दिशा में 7 बार घुमाकर सड़क पर फेंक दें।इसके साथ स्नान में मोगरे के एरोमा आयल का प्रयोग करें।

तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती )

विरोधियों की प्रबलता से कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां संभव. बीती बातों को भूल वर्तमान में जीने का प्रयास करें. कल्पनाएं व आकांक्षाएं अपनी सार्थकता हेतु आपको उद्वेलित करेंगी. आलस्य त्यागें.
शुभ रंग : नारंगी
शुभ अंक : 1
आपके लिए उपाय – किसी मंदिर में चमेली का इत्र दान दें एवम स्नान हेतु भी चमेली के एरोमा आयल ही प्रयोग करें।

वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य )

किसी विपरीतलिंगी संबंध के प्रति आकषर्ण बढ़ेगा. रोजगार में समस्याओं से हतोत्साहित न हों. अपनी क्षमताओं व गुणवत्ता पर भरोसा रखें क्योंकि सफलता जरूर मिलेगी. पुराने संबंधी से भेंट संभव.
शुभ रंग : बैंगनी
शुभ अंक : 1
आपके लिए उपाय – इस महीने बिना घी की रोटी खाएं।स्नान हेतु लेवेंडर का एरोमा आयल प्रयोग करें।

धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे )

बुद्धिमत्ता द्वारा हर स्थिति में स्वयं को पारंगत साबित करेंगे. भौतिकता की लोलुपतावश दूसरों के चढ़ाने में आकर अपनी आर्थिक क्षति कर सकते हैं. जीवन साथी से वैचारिक मतभेद की आशंका है.
शुभ रंग : मैरुन
शुभ अंक : 4
आपके लिए उपाय – नित्य1 सिक्का किसी भी मंदिर के बाहर बैठे गरीब को दें। यूकेलिप्टस के एरोमा आयल का प्रयोग स्नान में करने से लाभ।

मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी )

पुरानी समस्याओं का हल कर सुख की अनुभूति करेंगे. भौतिक आकांक्षाएं मन को उद्वेलित करेंगी. विद्यार्थियों के लिए ग्रह अनुकूल होंगे. नई दिशा में सक्रिय होने के आसार हैं.
शुभ रंग : काला
शुभ अंक : 5
आपके लिए उपाय – गोशाला में कुछ रूपये का दान दें। स्नान में मोगरे का एरोमा आयल प्रयोग करें।

कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा )

शासन-सत्ता के लोगों से निकटता बढ़ेगी. नियोजित परिश्रम द्वारा कार्य सिद्धि होने के आसार हैं. परिवारिक वातावरण सुखद व उत्साहपूर्ण होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता में मनोवांछित सफलता मिलेगी.

शुभ रंग : गुलाबी
शुभ अंक : 6
आपके लिए उपाय – दिन में 2 बार पैर धोएं।गुलाब जल का एरोमा आयल स्नान में प्रयोग करें।

मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची )

शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में मनोवांछित सफलता के आसार हैं. सामाजिक गतिविधियों में आपकी क्रियाशीलता बढ़ेगी. अच्छी भावनात्मक अभिव्यक्ति से संबंध मधुर होंगे. आलस्य त्यागें.
शुभ रंग : भूरा
शुभ अंक : 8
आपके लिए उपाय – चन्दन का एरोमा आयल स्नान में प्रयोग करें तथा नित्य 1 या 2 घूंट गंगाजल अवश्य पिएं।

=========

गणना – ज्योतिषाचार्य पं. दयानंद शास्त्री, उज्जैन

वाट्सएप संपर्क – +91 90393 90067

Post By Religion World