रमज़ान विशेष: भारतीय बिजनेसमैन ने अपने कर्मचारियों को तोहफे में दी तीन लाख डॉलर की मस्जिद
अबू धाबी, 19 मई; अबू धाबी में स्थित एक भारतीय बिजनेसमैन ने अपने कर्मचारियों को 3 लाख डॉलर (2,03,58,750 रुपए) की एक मस्जिद गिफ्ट की है. उन्होंने अपने कर्मचारियों को ये तोहफा रमज़ान के मौके पर दिया है. ये नेक काम करने वाले 49 साल के साजी चेरियन केरल के कायमकुलम से हैं. उन्होंने मस्जिद का नाम ‘मरियम, उम ईसा’ रखने की सोची है.
यह भी पढ़ें-रमज़ान या रमादान, भाषा के संबोधन में अंतर क्यूँ ? Ramadan or Ramazan ?
गल्फ न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार जब चेरियन ने देखा कि उनके यहां काम करने वाले टैक्सी लेकर पास के चर्च में नमाज पढ़ने जाते हैं तो उन्होंने ये मस्जिद बनाने का फैसला तब लिया. उन्होंने बताया कि नमाज पढ़ने जाने के लिए उनके यहां काम करने वालों को कम से कम 20 दिरहम खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में उन्हें लगा कि उनके यहां काम करने वालों की सोसायटी के पास एक मस्जिद बनवा देने से उन लोगों को बहुत खुशी होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक चेरियन जब यूएई आये थे तब उन्होंने बहुत संघर्ष किया जिसके परिणाम स्वरुप उन्होंने वो मकाम हासिल किया जिसकी वजह से आज वो इतनी महंगी मस्जिद अपने कर्मचारियों को गिफ्ट करने की स्थिति में है.
इस मस्जिद में एक बार में कम से कम 250 लोग नमाज अदा कर सकते हैं. वहीं इसके साथ लगे आंगन में भी 700 से ज़्यादा लोग नमाज पढ़ सकते हैं. हालांकि अभी आंगन के हिस्से की छत बनना बाकी है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसके शुरू होने से पहले इसके ऊपर भी छत बन जाएगी. जल्द ही इसे नमाजियों के हवाले कर दिया जाएगा.
image credit-gulfnews.com