Post Image

राम मंदिर ट्रस्ट को दान में मिला एक क्विंटल सोना-चांदी

अयोध्या, 12 अगस्त; राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी मात्रा में चांदी और सोना राम भक्तों की ओर से समर्पित किए जा रहा था, जो कि कई महीनों से महंत नृत्य गोपाल दास के पास रखा जा रहा था। शनिवार को इसे ट्रस्ट को सौंपा गया है।



जानकारी के अनुसार, ट्रस्ट को सौंपी गई चांदी का कुल वजन लगभग एक क्विंटल बताया जा रहा है। वहीं कुछ तोले सोने भी दान में शामिल हैं। इसके साथ ही एक लाख का चेक और नकद धनराशि भी ट्रस्ट को समर्पित की गई।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर पिछले दो महीने से ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के पास आ रहे राम भक्त कुछ ना कुछ भेज दे रहे थे। इस दौरान विशेष रूप से चांदी दे रहे थे।



सोना-चांदी ट्रस्ट को सौंपा
उधर, मणिराम दास छावनी के पुजारी दिवंगत बजरंग दास ने भी मंदिर निर्माण के लिए 40 किलो चांदी की ईंट दी थी। ऐसे ही 10 किलो, एक किलो और 5 किलो कुल मिलाकर एक कुंतल चांदी रखी थी और सोने के दाने भी थे। जिसे सुरक्षित रखने के लिए ट्रस्ट को सौंपा गया।

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta