दुबई,12 मई; कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोगों को एकजुट करने के लिए अबुधाबी के बीएपीएस हिन्दू मंदिर में 14 मई को प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी.
गुरुवार रात 9 बजे सुरु होने वाली इस सभा में प्रवासी भारतीयों की विभिन्न समुदायों की भक्ति एट, विडियो प्रस्तुति, जप और ध्यान समेत कई प्रार्थनाएं की जाएँगी. इच्छुक लोग प्रेयर्स डॉट मंदिर डॉट एई पर लोग इन कर प्रार्थना में शामिल हो सकते हैं.
मंदिर के प्रमुख ब्रह्मविहारी स्वामी जी ने कहा, “हम हायर कमेटी ओं फ्रटरनिटी द्वारा आयोजित प्रार्थना सभी में शामिल होने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस की धर्म-आधारित मैपिंग संबंधी सभी समाचार निराधार : स्वास्थ्य मंत्रालय
यह प्रेरित करने वाला कार्य है जो कि सर्वशक्तिमान की प्रार्थना के लिए लोगों को एकजुट करेगा जिसकी दया, मार्गदर्शन और सुरक्षा की इस समय हम सभी को ज़रूरत है.”
धार्मिक नेताओं और विद्वानों का एक स्वतंत्र निकाय एचसीएचएफ, अभुधाबी जे प्रिंस एच एच शेख मोहम्माफ़ बिन जायद अल नाहयान के संरक्षण में संचालित है.
मानव बिरादरी से जुड़े एक दस्तावेज पर पोप फ्रांसिस और अल-अजहर के साही इमाम शेख अहमद अल-तैयब ने भी हस्ताक्षर किये हैं.
[video_ads]
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in