Post Image

छठ महापर्व को लेकर आयोजकों को गाइडलाइन का इंतजार

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर; छठ महापर्व  की तैयारियों को लेकर आयोजन समितियां असमंजस में हैं. सरकार की ओर से अब तक पूजा के आयोजन को लेकर कोई बात नहीं हो रही है. ऐसे में समितियों को इस बात का डर सता रहा है कि यदि दुर्गा पूजा की तरह हफ्ते भर पहले सरकार छठ के आयोजन के लिए भी सरकार गाइडलाइन जारी करेगी तो इतने कम समय में वह छठ पूजा की तैयारियां कैसे कर पाएंगे.



छठ महापर्व की तैयारियां महीनों पहले शुरू हो जाती हैं. घाटों को तैयार कराने का काम, टेंट की बुकिंग, साजो सामान इकट्ठा करने में समय लगता है.

यह भी पढ़ें-Ayurveda: जानिये रोज़ाना क्यों करना चाहिए एलोवेरा जूस का सेवन

इस बार कोरोना के कारण सरकार छठ के आयोजन के लिए आगे नहीं आ रही है. छठ महापर्व में केवल 23 दिन का समय बचा है. सरकार के बिना छठ पर्व का आयोजन करना संभव नहीं है.



पिछले साल दिल्ली सरकार ने राजधानी में लगभग 1000 छठ घाट बनवाए थे. ऐसे में छठ समितियों के लिए इतने छठ घाट बनवाना संभव नहीं होगा. छठ पूजा के आयोजन से पहले जिलाधिकारी, डीडीएमए, डीडीए, एमसीडी, सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस व बिजली विभाग से अनिवार्य रूप से एनओसी लेना होता है. एनओसी लेने में लंबा वक्त लगता है. इसलिए छठ पूजा के आयोजन के लिए महीने भर पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं.

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta