पाकिस्तान ने 10,000 सिख श्रद्धलुओं को करतारपुर के लिए दी वीज़ा की सुविधा
नयी दिल्ली,20 जून; पाकिस्तान ने गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर करतारपुर में ऐतिहासिक गुरुद्वारे की यात्रा के लिए सिख समुदाय के 10,000 श्रद्धालुओं को दोहरे प्रवेश वीजा सुविधा प्रदान की है. पाकिस्तान के एक सिख नेता ने सरकार के इस फैसले की प्रशंसा की है. पिछले सप्ताह पाकिस्तान सरकार ने बहुप्रतीक्षित गलियारे के विकास के लिए साल 2019-20 के संघीय बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है .
यह भी पढ़ें – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ करें योग, देखें विडियो
करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान के करतारपुर को भारत के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे के साथ जोड़ेगा और इससे भारत के सिख श्रद्धालुओं को बिना वीजा के वहां जाने में मदद मिलेगी. उन्हें करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल अनुमति लेनी होगी. करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की स्थापना में 1522 में गुरुनानक देव ने की थी .
खासकर वीजा सुविधा, ऑनलाइन वीजा और आगमन पर वीजा के लिए सरकार की हालिया पहल का उल्लेख करते हुए सिंह ने कहा कि इन कदमों से हजारों सिखों को फायदा होगा और धर्मों के बीच सद्भाव बढ़ेगा .
उन्होंने गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर 10,000 सिख श्रद्धालुओं को वीजा सुविधा देने के सरकार के फैसले की सराहना की .