परमार्थ निकेतन ने स्वच्छता और समरसता का कराया संकल्प
ऋषिकेश, 17 जुलाई; परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के दिव्य संरक्षण, मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस (जीवा) द्वारा स्वच्छ ऋषिकेश परियोजना के अंतर्गत त्रिवेणी धाट पर स्वच्छता क्रांति रथ के साथ टीवी स्क्रीन द्वार गंगा नदी की वर्तमान समय में प्रदूषण की स्थिति के बारे में आने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुये .ऋषिकेश भ्रमण करने आये श्रद्धालुओं को जानकारी प्रदान की. शार्ट फिल्म के माध्यम से यह बताया गया कि कितनी मात्रा में कचरा, सीवर, रसायन, प्लास्टिक, मानव जल समाधि व मृत पशु प्रतिदिन गंगा में बहाये जा रहे है. साथ ही माँ गंगा के पौराणिक महत्व, उद्गम, विकास एवं गंगा की गंगा सागर तक की यात्रा के वृतांत के साथ तुलनात्मक अध्ययन वीडियो के माध्यम से समझाया गया.
परमार्थ निकेतन, गंगा एक्शन परिवार, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस, गंगा रिवर इंस्टिट्यूट, वल्र्ड टायलेट कॉलेज एवं फ्रीडम गु्रप केे कार्यक्रताओं ने त्रिवेणी धाट पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सैलानियों को गंगा को स्वच्छ रखने, चार धाम यात्रा को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त करने, गंगा सहित अन्य नदियों को निर्मल व अविरल बनाये रखने, अपने-अपने गांवों को स्वच्छ रखने, अपने क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने एवं वृक्षारोपण के लिये प्रेरित किया.
इस अवसर पर जीवा की कार्यक्रम निदेशिका स्वामिनी आदित्यानन्दा सरस्वती जी, वल्र्ड टायलेट कॉलेज से सैमुअल, गंगा रिवर इंस्टिट्यूट से स्वामी दयानिधि दास, विशाल भट्ट, स्वच्छता क्रांतिकारी रामचरण, चन्द्रकान्ता जोशी जी, फ्रीडम गु्रप के अजय दास, अरविन्द कुमार, पवार सिंह व रवि सिंह बिष्ठ आदि ने अति उत्साह के साथ सहभाग किया. इस अवसर पर वहां उपस्थित सैलानियों को वृक्षारोपण एवं गंगा को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प कराया.