विराट-अनुष्का विवाह कराने वाले पंडितजी इस Celebrity Marriage से थे अनजान
विराट और अनुष्का की शादी भले ही सीक्रेट तरीके से हुयी हो लेकिन साल के अंतिम महीने की इस शादी ने सर्दी के माहौल में भी गर्माहट ला दी है. सीक्रेट शादी होने के बाद भी उनके फैन्स शादी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जाने के इच्छुक हैं और मीडिया भी शादी संपन्न होने के बाद भी सीक्रेट शादी के राज़ जानने में लगी है.
विराट अनुष्का की शादी में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनकी शादी कराने वाले पंडित जी ने जिन्हें वेन्यू तक पहुँचने से पहले यह जानकारी नहीं थी की वे किसकी शादी करा रहे हैं. religionworld.in ने विरुष्का की शादी कराने वाले पंडितजी पवन कौशल जी से फ़ोन पर बातचीत की और इस सीक्रेट शादी से जुडी हुयी बातों को स्पष्ट करना चाहा.
religionworld.in ने विरुष्का की शादी कराने वाले पंडितजी पवन कौशल जी से फ़ोन पर बातचीत की और इस सीक्रेट शादी से जुडी हुयी बातों को स्पष्ट करना चाहा.
पवन कौशल जी बताते हैं 25 साल पहले इटली के बोर्गो सेन जियकमो शहर में जाकर बस गए थे और एजेंसीज से जुड़े होने के कारण उनके माध्यम से उन्हें अक्सर कई शादी कराने का मौका मिलता है. पवन जी ने बताया, एजेंसीज से जुड़ा हूँ और भाषा की समस्या नहीं है इसलिए जब ही कोई शादी होती है तो वो हमें बुला लेते हैं. पवन जी ने बताया कि विराट अनुष्का की शादी के लिए 2 महीने पूर्व ही एजेंसी ने संपर्क किया था लेकिन तब तक हमें यह जानकारी नहीं थी कि यह सेलेब्रिटी मैरिज है. भारत से विराट और अनुष्का के लोग हमसे बात कर रहे थे.
पवन जी ने रिलीजन वर्ल्ड से बातचीत के दौरान बताया की पूरी शादी भारतीय रीति रिवाज़ से हुयी है. शादी में हल्दी हुयी, सात फेरे हुए और सात वचन दिलवाए गए, विराट ने माइक पर वचन लिए
पवन जी से इस सेलेब्रिटी शादी कराने का जब अनुभव पूछा गया तब उन्होंने बताया, “ यह शादी कराते समय बहुत आनंद आया. हमें भी महसूस नहीं हुआ और उन्होंने भी महसूस होने दिया कि यह सेलेब्रिटी हैं. मालूम ही नहीं हुआ कि हम विराट की शादी करा रहे हैं. बहुत ही अच्छा महसूस हुआ.
पवन जी ने बताया की इटली में उनके द्वारा शनि मंदिर बनवाया गया है. और इसके साथ ही यहां वे ये भी बताते है कि जो लोग हमसे राय लेने आते है या विवाह कराने आते है और वो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है तो हम उनसे कुछ नहीं लेते.
पवन जी ने बताया कि उन्हें विराट और अनुष्का की जानकरी सीधे वेन्यू पर जाकर मिली. रास्ते में तो बर्फ गिर रही थी तो किसी से बात करने का मौका ही नहीं मिला. उनसे जब शादी की तैयारियों के बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि शादी छाए आम इंसान की हो या फिर सेलेब्रिटी की पंडित को तो अपना काम करना है… वो अलग पंडित होते हैं जो बड़ों के लिए कुछ और कार्यक्रम करते हैं और छोटों के लिए कुछ और. कानून तो सभी केर लिए एक है चाहे वो छोटा हो या बड़ा.
पवन जी ने बताया कि उन्हें विराट और अनुष्का की जानकरी सीधे वेन्यू पर जाकर मिली. रास्ते में तो बर्फ गिर रही थी तो किसी से बात करने का मौका ही नहीं मिला.
पवन जी से जब पुछा गया कि भारत से अनुष्का की माता जी आपके संपर्क में थी तो उन्होंने साफ़ इनकार किया. पवन जी से रिलीजन वर्ल्ड ने पूछा कि इटली में शादी के दौरान एजेंसी इन्वोल्व होती है तो आपके या एजेंसी के क्या चार्ज होता है. इस पर तो उन्होंने कोई साफ़ जानकारी नहीं दी. हाँ… यह ज़रूर कहा विरत और अनुष्का की ओर से उन्हें काफी कुछ नेग में मिला.
पवन जी ने बताया कि विराट ने अपनी हर रस्म में भांगड़ा किया. हल्दी की रस्म में भी उन्होंने भांगड़ा किया. यह देखकर काफी अच्छा लगा.
रिलीजन वर्ल्ड ने जब अनुष्का के भावुक होने की बात पूछी तो पवन जी ने कहा, ऐसा तो हमे कहीं से नहीं लगा बल्कि वो तो काफी खुश नज़र आ रही थीं. बल्कि वचनों के दौरान विराट ने तो हाथ में माइक में लेकर वचनों पर हामी भरी. वहां काफी खुशनुमा माहौल था. हो सकता है भाई को लेकर थोड़ी बहुत अनुष्का भावुक हुयी होंगी लेकिन बाकी वह का माहौल काफी अच्छा था.
पवन जी से रिलीजन वर्ल्ड ने अनुष्का के आध्यात्मिक गुरु अनंत जी महाराज के बारे में भी बातचीत की. उनसे पूछा गया कि पहले कहा गया था कि अनुष्का के गुरुजी विवाह कराएंगे इस पर उन्होंने कहा की ऐसा कुछ नहीं था हाँ अनुष्का की माताजी ने हमारी मुलाकात अनंत जी महाराज से करवाई और हमने उनको प्रणाम किया. हमसे उनकी कोई ख़ास बात तो नहीं की लेकिन वो मेरे से काफी प्रसन्न थे. उनका कहना था कि हमको हमारी पसंद के पंडित जी मिल गए…. गुरु के पास तो ज्ञान होता है न जाने उन्होंने हममे क्या देखा.लेकिन वो हमें देखकर काफी खुश हुए. पवन कौशल जी ने बताया कि गुरु जी ने हल्दी की रस्म में परम्परा निभाई और सारे कार्य ज़िम्मेदारी से संपन्न कराये. बाकी समय सिर्फ आशीर्वाद देने के लिए वो सामने आये.
—————————————————————
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।