नयी दिल्ली, 12 अप्रैल; देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने रविवार को ईस्टर के अवसर पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने प्रर्थना की कि यह दिन कोरोना वायरस से सफलता पूर्वक निपटने के लिए ताकत मिले।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा , “ईस्टर के इस खास अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। हम ईसा मसीह के महान विचारों, खासकर गरीबों और जरूरतमंदों को सशक्त बनाने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए उन्हें याद करते हैं। ईश्वर करे कि यह ईस्टर हमें COVID-19 से सफलतापूवर्क निपटने और स्वस्थ ग्रह का निर्माण करने के लिए और ताकत प्रदान करे।”
Best wishes to everyone on the special occasion of Easter. We remember the noble thoughts of Lord Christ, especially his unwavering commitment to empowering the poor and needy. May this Easter give us added strength to successfully overcome COVID-19 and create a healthier planet.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2020
यह भी पढ़ें-ईस्टर पर आयोजित प्रार्थना सभा की लाइव स्ट्रीमिंग करेंगे पोप
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा ,” ईस्टर के पावन अवसर पर भारत और विदेशों में रह रहे सभी देशवासियों को विशेष रूप से ईसाई समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा मेरी कामना है कि इस त्यौहार के माध्यम से हमारे बीच परस्पर एकता की भावना मजबूत हो और हमारे राष्ट्र तथा समाज की खुशहाली व समृद्धि के लिए हम सब प्रतिबद्ध होकर आगे बढ़ते रहें। इस समय हम यह भी संकल्प लें कि COVID-19 का सामना करने में हम सब सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए इस पावन उत्सव को घर में रहकर परिवार के साथ मनाएं।”
Wishing everyone a happy and blessed Easter. May this festival bring us joy, health and happiness. Also, on this day, let us reaffirm our collective resolve to overcome the challenge posed by COVID-19.
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 12, 2020
वहीं उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने कहा,” ईस्टर के दिन प्रभु ईसा मसीह मृत्यु के बाद फिर से जी उठे थे. यह अनोखी घटना इस बात का प्रमाण है कि प्रकाश हमेशा अंधकार पर विजय हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग मे जीतेंगे।”
I convey my warm greetings and good wishes to the people of our country on the auspicious occasion of #Easter.
Easter is the celebration of the resurrection of Jesus Christ on the third day after his crucifixion. #Easter2020
— Vice President of India (@VPIndia) April 12, 2020
बता दें कि आज ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार ईस्टर संडे है। ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर संडे को खुशी के तौर पर मनाते हैं।
दरअसल ईस्टर संडे के दो दिन पहले गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह ने सत्य की रक्षा करते हुए और लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए सूली पर चढ़कर अपने प्राण त्याग दिए थे।
ईसाई धर्म की मान्यताओं के अनुसार संडे के दिन प्रभु मसीह पुन: जीवित हो गए थे। इसी खुशी में ही ईसाई समुदाय के लोग हर वर्ष इस दिन को ईस्टर संडे के रूप में मनाते हैं।