Post Image

दिवाली पर 3 शिफ्टों में होगी प्रदूषण की मॉनिटरिंग

दिवाली पर 3 शिफ्टों में होगी प्रदूषण की मॉनिटरिंग

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर; अक्टूबर में बढ़ रहे प्रदूषण और दिवाली के नजदीक होने की वजह से सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. सीपीसीबी ने इस साल एयर और नॉइज पलूशन की हर घंटे मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-पटाखों के धुंए में खोता रोशनी का त्यौहार

मॉनिटरिंग तीन शिफ्टों में की जाएगी. 12 अक्टूबर को यह मॉनिटरिंग होगी और फिर दिवाली के दिन यानी 19 अक्टूबर को भी होगी. दिल्ली-एनसीआर को यह निर्देश दिए गए हैं दिवाली के दिन सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 से रात 10 बजे तक और रात 10 से सुबह 6 बजे तक एयर और नॉइज लेवल की निगरानी होगी गाइडलाइंस के अलावा एक रिपोर्ट भी दिल्ली-एनसीआर को दी गई है.

——————————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta