Post Image

आत्मनिर्भर भारत : पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का किया एलान

आत्मनिर्भर भारत : पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का किया एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के दौर में देश को एक बार फिर संबोधित किया। इस संबोधन की सबसे बड़ी बात ये रही कि देश के लिए एक बड़े आर्थिक पैकेज का एलान किया गया। पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि 17 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन लॉकडाउन का चौथा चरण नए नियमों के साथ शुरू होगा। पीएम ने बताया कि राज्यों के सुझाव के आधार पर लॉकडाउन 4.0 होगा। लॉकडाउन के चौथे दौर के नियमों की जानकारी 18 मई से पहले देश को दी जाएगी।

पीएम ने अपने लंबे संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए, इस पैकेज में लैंड (Land), लेबर (Labour), लिक्विडिटी (Liquidity) और  लॉज (Laws) सभी को शामिल किया गया है। पीएम ने कहा कि ये आर्थिक पैकेज हमारे लघु-कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है।



पीएम मोदी ने एक श्लोक भी बोला – सर्वं परवशं दुःखं सर्वं आत्मवशं सुखम् । एतद्विद्यात्समासेन लक्षणं सुखदुःखयोः

अर्थ – जितना परवश होना है वह सब दुःख, और जितना स्वाधीन रहना है वह सब सुख कहाता है यही संक्षेप से सुख और दुःख का लक्षण जानो ।



[video_ads]

Post By Religion World