Post Image

प्रधानमंत्री मोदी की नवरात्रि वाराणसी में : देवी दुर्गा की आराधना और रामायण पर डाक टिकट जारी

प्रधानमंत्री मोदी की नवरात्रि वाराणसी में : देवी दुर्गा की आराधना और रामायण पर डाक टिकट जारी

नवरात्रि के अवसर पर हर कोई देवी दुर्गा के दर्शन को आतुर रहता है। और बात जब देश के प्रधानमंत्री की हो, तो श्रद्धा भाव और भी बढ़ जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवरात्रि का नौ दिनों का व्रत हमेशा रहते हैं। इस बार की नवरात्रि के दूसरे दिन मोदी ने अपनी आस्था को बल देने के लिए आज वाराणसी की यात्रा की। अपने मन के उद्गार सबके सामने रखे। हर मंदिर गए, और मन से खूब पूजा की। प्रधानमंत्री ने तुलसी मानस मंदिर और दुर्गाकुंड मंदिर में दर्शन पूजन किया और साथ ही तुलसी मानस मंदिर में रामायण पर डाक टिकट भी जारी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने जो बातें की, वो आपकी भक्ति को और बढा देंगे…

07:00 pm: पीएम मोदी डेरेका से तुलसी मानस मंदिर के लिए हुए रवाना।

07:20 pm: तुलसी मानस मंदिर पहुंचे मोदी। जनता ने हर मोदी के नारे से किया स्वागत।

07:30 pm: तुलसी मानस मंदिर में भगवान राम के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने भगवान की थीम पर जारी किया डाक टिकट।

07:45 pm: तुलसी मानस मंदिर से पैदल ही दुर्गा मंदिर पहुंचे मोदी। मां दुर्गा की आरती में हुए शामिल।

********************

देखिए…प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की खास कवरेज…

रामायण पर डाकटिकट का पल : वीडियो में 5.15 मिनट पर जाएं

प्रधानमंत्री का रामायण पर दिया गया उद्बोधन सुनिए 6.53 मिनट पर…

https://www.youtube.com/watch?v=a0f0bn0uXXE&feature=youtu.be

Post By Religion World