मथुरा में इस वर्ष जन्माष्टमी की जिम्मेदारी मिली निजी कंपनी को
मथुरा, 21 अगस्त; इस वर्ष मथुरा के मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व ‘सशक्त भारत-समृद्ध भारत-अखण्ड भारत’ के संकल्प के साथ मनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार श्री कृष्ण जन्मोत्सव को इवेंट कंपनी के जरिए भव्य बनाने का फैसला किया है.
मथुरा में जन्माष्टमी के व्यवस्था की जिम्मेदारी किसी निजी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दी जा रही है. पर्यटन विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव मांगे हैं. कंपनी पूरे कार्यक्रम के लिए एक थीम निर्धारित करेगी और इसी थीम के आधार पर आयोजन स्थल को सजाया जाएगा. अष्टमी पर्व पर स्वर्ण जड़ित कामधेनु स्वरूपा गाय जन्म के बाद कान्हा का दुग्धाभिषेक करेगी. इसके लिए राजस्थान से गाय का दूध और घी मंगाया जाएगा. इसके लिए ढाई करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है.
यह भी पढ़ें-21 अगस्त हल षष्ठी: क्यों रखा जाता है यह व्रत? जानिये पौराणिक कथा, पूजन विधि
24 को ही होगा दही हांडी कार्यक्रम
श्रीकृष्ण जन्मस्थान न्यास के मुताबिक, मथुरा के रामलीला मैदान पर मुख्य कार्यक्रम होगा. इस मैदान में 900 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 60 फीट लंबा और 40 फीट चौड़ा मंच तैयार किया जाएगा. इस मंच पर एलईडी स्क्रीन लगेगी. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को यहां तीन अस्थाई गेट बनाने होंगे. इस बार दही हांडी का भी कार्यक्रम भव्य तरीके से किया जाएगा. मुंबई की गैलेक्सी कंपनी को यह जिम्मा सौंपा गया है. दही हांडी का कार्यक्रम भी 24 अगस्त को ही होगा. भगवान कृष्ण के जन्म के बाद रात 12:05 बजे मंदिरों और घरों में सामूहिक शंखनाद होगा. भगवान की पोशाक कोलकाता और मथुरा के कारीगर बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सज-धज कर 3100 गाय मनाएंगी जन्माष्टमी