राजयोगिनी सरला दीदी का देहावसान, पीएम ने ट्वीट कर शोक जताया
अहमदाबाद, 6 जून; ब्रह्माकुमारीज संस्थान गुजरात जोन की प्रभारी तथा प्रबन्धन कमेटी की वरिष्ठ सदस्या राजयोगिनी सरला दीदी का 79वर्ष की उम्र में देहावसान हो गया. वे काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी. अहमदाबाद के एक निजी हास्पिटल में गुरुवार को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर अनतिम सांस ली.
उनके पार्थिव शरीर को कांकरिया के सुख शांति भवन में पूरे गुजरात जोन के सदस्यों के दर्शनार्थ रखा जायेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट कर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे लोगों की सेवा के लिए दया के कठिन परिश्रम की लिए समर्पित थी. मैं भाग्यशाली हूँ कि उनका आशिर्वाद हमेशा मिलता रहा.
शुक्रवार को उनके पार्थिव शरीर को ब्रह्माकुमारीज संस्था के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन ले जाया जायेगा जहाँ माउण्ट आबू स्थित चारा धाम की यात्रा कराते हुए शांतिवन लाया जायेगा. यहाँ से अंतिम दर्शन कर लोग पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके पश्चात अंतिम संस्कार होगा.
सरला दीदी 14 वर्ष की उम्र से ही संस्थान से जुड़ गयी तथा संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा तथा मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती के काफी करीब रही. प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने उन्हें 1967 में गुजरात में ईश्वरीय सेवाओं को बढ़ाने का दायित्व दिया था.