Post Image

भारत का पहला अनूठा मंदिर जिसमे भाई बहन की होती है पूजा

भारत का पहला अनूठा मंदिर जिसमे भाई बहन की होती है पूजा

दुनिया को भाईचारे का सन्देश देने के लिए बनाया गया है यह भाई-बहन मंदिर- स्वामी अखिलानंद शास्त्री, संस्थापक,भाई बहिन मंदिर

मिर्जापुर, 7 अगस्त; भाई बहन के अनोखे रिश्तों की अलग अलग ढंग से व्याख्या हुयी है लेकिन उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में इस रिश्ते को देव्तुल्य मानते हुए यहां एक मंदिर की स्थापना की गयी है.

इस मंदिर में श्रीकृष्ण को राखी बंधती हुयी योगमाया(अष्टभुजा) की प्रतिमा है. मिर्ज़ापुर के विन्ध्यक्षेत्र को तीर्थ माना गया है. यहां कलिखेह मंदिर मार्ग पर शक्ति साधना पीठ परिसर में भाई बहन मंदिर बनाया गया है. मंदिर में श्रीकृष्ण को राखी बंधती हुयी योगमाया की पूजा होती है.

इसे भी पढ़ें – भद्रा” “सूतक” “ग्रहण” का रक्षाबंधन पर प्रभाव : वैदिक यात्रा परिवार

साल 2000 में शक्ति साधना पीठ की स्थापना हुयी थी. इस पीठ में स्वामी अखिलानंद शास्त्री ने साल 2011 में इस अनूठे मंदिर का निर्माण शुरू कराया, जो करीब 6 साल में पूरा हुआ. पिछले नवरात्र में इस मंदिर के द्वितीय तल पर मूर्ति की स्थापना की गयी थी. इस मंदिर का नाम श्रीकृष्ण योगमाया शक्तिपीठ रखा गया.

इसमें श्रीकृष्ण की कलाई में राखी बांधते अष्टभुजा योगमाया की आकर्षक झलक दिखाई देती है.इसी रूप में मंदिर में दोनों भाई बहन पूजे जाते हैं.

इसे भी पढ़ें – कैसे मनाएं वैदिक रक्षाबन्धन : किन चीजों का रखें ध्यान?

इस बार इस मंदिर में रक्षाबंधन पर्व पर भाई बहन मंदिर में विशेष आयोजन होने जा रहा है. आश्रम के सेवक प्रेम प्रकाश मिश्र ने बताया की शास्त्रीय संगीत के मर्मज्ञ महेश्वरपति त्रिपाठी की टीम एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेगी.  इस विशेष उत्सव में देश विदेश से बड़ी संख्या में लोगो की आने की उम्मीद है जिसके मद्देनज़र तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

—————
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta