Post Image

ईशा फाउंडेशन ने रैली फॉर रिवर्स कैंपेन किया लांच

कोएम्बटूर। देश में नदियों के संरक्षण और संवर्धन की बात नई नहीं है। समय समय पर सरकारों से लेकर सामाजिक लोगों ने नदियों को हमारी आधुनिक खतरों से बचाने के  लिए आंदोलन चलाए। देश में आने वाली सितंबर में एक और आंदोलन होने को है। ईशा फाउंडेशन के आध्यात्मिक प्रमुख सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने नदियों में पानी के घटते असर और आज के खतरों के सजग करने के लिए रैली फॉर रिवर्स नाम के कैम्पेन को शुरू किया है। ईशा फाउंडेशन ने नदियों को फिर से उफनती बनाने के लिए एक विसतृत कार्ययोजना पर्यावरण मंत्रालय को सौंपी है। ईशा योग सेंटर ने रविवार को रैली फॉर रिवर्स कैंपेन लांच किया। जिसमें हजारों लोगों ने रैली फॉर रिवर्स की तख्तियां लेकर भारत का मानचित्र बनाया।

Photo Courtesy: Isha Foundation
Photo Courtesy: Isha Foundation

सद्गुरु की सोच नदियों में पानी के स्तर को सदैव बराबरी का रखने की है। ईशा फाउंडेशन की वेबसाइट के अनुसार देश की तीन बड़ी नदियां – नर्मदा, कृष्णा और कावेरी साल में चार महीने अपना पानी समुद्र में नहीं पहुंचा पाती। इसकी केवल एक वजह है, पानी का न होना। हमारी भारतीय संस्कृति नदियों के पास ही पैदा हुई और लहलहाई।

Photo Courtesy: Isha Foundation
Photo Courtesy: Isha Foundation

ईशा फाउंडेशन ने देश के लोगों से निवेदन किया कि इस नंबर पर मिस कॉल देकर रैली फॉर रिवर्स अभियान में शामिल हो सकते हैं – 8000980009 –  कोएम्बटूर के ईशा योग सेंटर में उपस्थित 10,000 से भी अधिक लोगों को संबोधित करते हुए सद्गुरु ने कहा कि, “जल हमारी मूलभूत अवश्यकताओं में से एक है, लेकिन हमारी नदियां- जो जल का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है के सामने गहरे संकट उत्पन्न हो गए हैं. सिर्फ एक पीढ़ी के भीतर हमारी बारहमासी नदियां मौसमी नदियों में परिवर्तित हो गयी है. और न जाने कितनी छोटी नदियां तो करीब-करीब गायब हो गयी हैं. अगर हमने इसे बदलने का प्रयास अभी नहीं किया तो हम अपनी आने वाली पीढ़ी को विरासत में संघर्षमय और अभावों वाला जीवन देंगे.”

Photo Courtesy: Isha Foundation
Photo Courtesy: Isha Foundation

क्या है गंगा के सामने धर्म की चुनौतियां – Ganga: The Religious Challenges

सदगुरु जग्गी वासुदेव कन्याकुमारी से कश्मीर तक इस रैली में शामिल होंगे। 16 राज्यों से गुजरने वाली इस रैली फॉर रिवर्स में लाखों लोग शामिल होंगे। हर राज्य के मुख्यमंत्री ने भी इस कार्य का हिस्सा बनने और सहयोग देने में सहमति जताई है.

Photo Courtesy: Isha Foundation
Photo Courtesy: Isha Foundation

सुनिए सद्गुरु से क्यों भारत में पूजी जाती है नदियां –

सौजन्य- ईशा फाउंडेशन 

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube
.

Post By Shweta