नयी दिल्ली; अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली में भी बीजेपी सरकार तैयारी कर रही है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर पार्टी पूरे शहर भर में विशाल एलईडी स्क्रीन लगाएगी ताकि राजधानी के लोग इसका सीधा प्रसारण देख सकें।
उन्होंने कहा कि ‘भूमि पूजन’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में मौजूद रहेंगे और यह एक ऐतिहासिक मौका होगा। पार्टी के नेता दीप प्रज्ज्वलित कर इस अवसर पर जश्न मनाएंगे।
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर लोगों के साथ ‘भूमि पूजन’ का विशाल एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण देखेंगे। शाम को पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में दीप जलाएंगे और अपने पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
यह भी पढ़ें-राममंदिर भूमिपूजन: अयोध्या में नहीं लगेगी प्रदर्शनी, दो पंडालों में बैठेंगे 600 लोग
दिल्ली बीजेपी महासचिव राजेश भाटिया ने कहा, ‘5 अगस्त को, 500 सालों के बाद अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा होने जा रहा है। हम दिल्ली के लोगों के साथ इस दिन को दिवाली की तरह मनाने की तैयारी कर रहे हैं।’
गौरतलब है कि अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने वाला है जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे। इस बाबत अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े कई वरिष्ठ नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है।
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in