2018 में शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण: सुरेशदास
आजमगढ़, 22 दिसम्बर; राम जन्मभूमि न्यास के सचिव सुरेशदास जी महाराज ने कहा कि 2018 में राम मंदिर बनने का कार्य शुरू हो जाएगा. महामंडलेश्वर मौनी बाबा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए न्यास के सचिव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस बारे में दो दिन पहले भी वार्ता हुई है.हाईकोर्ट ने फैसला भी राम जन्मभूमि के पक्ष में दिया है.उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट से भी फैसला हमारे पक्ष में आएगा.इस समय केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार होने के साथ राष्ट्रपति भी हमारे हैं।’
यह भी पढ़ें-अयोध्या में कैसा रहा 6 दिसंबर, 2017 का दिन ?
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से अगर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त नहीं हुआ तो जिस तरह सोमनाथ मंदिर को दुबारा बनवाने के लिए सरदार पटेल ने संसद में विशेष कानून बनाकर मंदिर बनाया था, उसी तर्ज पर अयोध्या में भी राम मंदिर बन कर रहेगा.
राम जन्मभूमि के न्यास के सचिव सुरेशदास जी महाराज ने कहा कि राम जन्मभूमि के बारे में हाईकोर्ट ने फैसला दे दिया कि वहीं राम जन्मभूमि है लेकिन जो उनके अपोजिट हैं, वो सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं.उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पांच दिसंबर से सुनवाई करना चाहता था लेकिन कांग्रेस वाले नहीं चाहते कि राम जन्मभूमि बने, उनकी तुष्टिकरण की नीति है इसलिए अब इसको कोई रोक नहीं सकता है.उन्होंने दावा किया कि राम जन्मभूमि का निर्माण होगा क्योंकि केंद्र में बीजेपी की सरकार है. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी हैं, प्रांत में योगी जी हैं.राष्ट्रपति अपने हैं और अब इनकी कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी कि हमारे पास बहुमत नहीं है.अब हर हालत में इनको राम जन्मभूमि का निर्माण करना है.‘
यह भी पढ़ें-मैं अयोध्या हूँ …कोई मुझसे पूछे की मैं क्या चाहती हूँ…
उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले मुख्यमंत्री से बात हुई है मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 में राम मंदिर का कार्य शुरू हो जाएगा निश्चित रूप से सुप्रीम कोर्ट का हम सम्मान करते हैं और उनके फैसले का इंतजार कर रहे है. फैसला राम जन्मभूमि के पक्ष में होगा और नहीं तो लोक सभा मे नया कानून बनाकर जिस प्रकार बल्लभ भाई पटेल ने सोमनाथ के मंदिर का मूल बनाकर बनवाया उसी प्रकार एक कानून बनाकर राम जन्मभूमि का निर्माण कर सकते हैं।
—————————————–
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.