Post Image

राम मंदिर शिलान्यास में केवल एक मुख्यमंत्री को न्योता, ट्रस्ट ने लिया फैसला – अतिथियों की लिस्ट तैयार

राम मंदिर शिलान्यास में केवल एक मुख्यमंत्री को न्योता, ट्रस्ट ने लिया फैसला – अतिथियों की लिस्ट तैयार

  • कार्यक्रम की मेज़बानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे
  • किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री को नहीं बुलाया जाएगा
  • कोरोना महामारी खत्म होने के बाद सभी को बुलाएंगे
  • सभी अतिथियों की लिस्ट तैयार 

अयोध्या। 5 अगस्त का इंतजार सभी को है। एक और राम मंदिर के शिलान्यास के पल की बेकरारी है तो दूसरी और तैयारियों को जानने की तड़प। हर किसी को छोटी से छोटी जानकारी का इंतजार है। नींव कैसे रखी जाएगी, पूजा कैसे होगी और कौन कौन होगा इस कार्यक्रम में शामिल। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री आदि के अलावा कौन-कौन होगा शामिल इसे  लेकर हर कोई इंतजार में है। वहीं आज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने कहा है कि, “पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की मेज़बानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेगें और किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री को नहीं बुलाया जाएगा. उनके अलावा किसी भी अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को नहीं बुलाया जा रहा है।”

साथ ही चंपत राय ने ये भी कहा कि, “कोरोना महामारी खत्म होने के बाद हम सभी को बुलाएंगे. हम भूमिपूजन के समय मुख्यमंत्री सम्मेलन नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा और कौन अतिथि भूमिपूजन में शामिल होंगे, भूमिपूजन का कार्यक्रम कितनी देर का होगा इसके बारे में हम मीडिया को नहीं बताना चाहते”

ट्रस्ट ने आज ट्वीट करके भी इस बात को स्पष्टता से कहा।

ट्रस्ट ने हाल ही में मीडिया में चल रही कई खबरों का खंड़न करके ये साफ किया कि केवल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आधिकारिक बयान को ही मीडिया जगजाहिर करे। टाइम कैप्सूल को लेकर भी ये साफ किया गया कि ऐसा 5 अगस्त को नहीं होने जा रहा है।

5 अगस्त के शिलान्यास और भूमि पूजन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा जिससे देश की जनता इसे घर बैठे देख सके।

 

 

@religionworldin

[video_ad2]

 

Post By Religion World