राम मंदिर शिलान्यास में केवल एक मुख्यमंत्री को न्योता, ट्रस्ट ने लिया फैसला – अतिथियों की लिस्ट तैयार
- कार्यक्रम की मेज़बानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे
- किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री को नहीं बुलाया जाएगा
- कोरोना महामारी खत्म होने के बाद सभी को बुलाएंगे
- सभी अतिथियों की लिस्ट तैयार
अयोध्या। 5 अगस्त का इंतजार सभी को है। एक और राम मंदिर के शिलान्यास के पल की बेकरारी है तो दूसरी और तैयारियों को जानने की तड़प। हर किसी को छोटी से छोटी जानकारी का इंतजार है। नींव कैसे रखी जाएगी, पूजा कैसे होगी और कौन कौन होगा इस कार्यक्रम में शामिल। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री आदि के अलावा कौन-कौन होगा शामिल इसे लेकर हर कोई इंतजार में है। वहीं आज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने कहा है कि, “पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की मेज़बानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेगें और किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री को नहीं बुलाया जाएगा. उनके अलावा किसी भी अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को नहीं बुलाया जा रहा है।”
साथ ही चंपत राय ने ये भी कहा कि, “कोरोना महामारी खत्म होने के बाद हम सभी को बुलाएंगे. हम भूमिपूजन के समय मुख्यमंत्री सम्मेलन नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा और कौन अतिथि भूमिपूजन में शामिल होंगे, भूमिपूजन का कार्यक्रम कितनी देर का होगा इसके बारे में हम मीडिया को नहीं बताना चाहते”
ट्रस्ट ने आज ट्वीट करके भी इस बात को स्पष्टता से कहा।
Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra Trust urges all Shri Rambhakts not to get anxious to reach Ayodhya, & instead, watch the live broadcast of the Pujan on Doordarshan from their homes. They may welcome this grand & divine occasion by lighting diyas at their house in the evening.
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) July 29, 2020
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास सभी राम भक्तों से निवेदन करता है कि अयोध्या पहुंचने के लिए व्यग्र न हो , सभी लोग अपने स्थान से दूरदर्शन पर समारोह का सजीव प्रसारण देखें और सायंकाल अपने घर पर दीपक जलाकर दिव्य भव्य अवसर का स्वागत करें ।
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) July 29, 2020
ट्रस्ट ने हाल ही में मीडिया में चल रही कई खबरों का खंड़न करके ये साफ किया कि केवल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आधिकारिक बयान को ही मीडिया जगजाहिर करे। टाइम कैप्सूल को लेकर भी ये साफ किया गया कि ऐसा 5 अगस्त को नहीं होने जा रहा है।
"5 अगस्त को राम मंदिर कंस्ट्रक्शन साइट की भूमि के नीचे टाइम कैप्सूल रखे जाने की खबर गलत और मनगढंत है। मैं सबसे आग्रह करूंगा कि जब राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से कोई अधिकृत वक्तव्य जाए, उसे ही आप सही मानें" : श्री चंपत राय, महामंत्री, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) July 28, 2020
5 अगस्त के शिलान्यास और भूमि पूजन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा जिससे देश की जनता इसे घर बैठे देख सके।
The day PM @narendramodi ji will be in Ayodhya to inaugurate the construction of Shri Ram Janmbhoomi Mandir, it will be the most historic moment in the history of independent India. The event will be telecasted LIVE on Doordarshan. Other channels will also broadcast the telecast.
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) July 25, 2020
@religionworldin
[video_ad2]