Post Image

राम नवमी 2020: जानिए जब अपने भक्त हनुमान से हार गए थे भगवान श्रीराम

भगवान श्री राम मर्यादा पुरषोत्तम है, अजेय हैं और पराक्रमी है  लेकिन फिर भी एक समय ऐसा आया था जब भगवान को अपने भक्त से हार  माननी पड़ी थी.

भगवान राम के सबसे बड़े भक्त थे हनुमान लेकिन फिर भी उन्होंने हनुमान जी को मृत्यदंड दिया था और तब भी हनुमान जी मत्यु को प्राप्त नहीं हुए. आइये जानते है क्या हुआ था की भगवान राम को उनके सबसे प्रिय भक्त को मृत्युदंड देना पड़ा।

श्री राम जब अयोध्या के राजा बने तो नारद मुनि ने हनुमान जी से ऋषि विश्वामित्र के सिवाय सभी साधुओं और ऋषियों से मिलने को कहा क्योंकि विश्वामित्र कभी महान राजा हुआ करते थे। हनुमान ने इसका पालन किया लेकिन इससे विश्वामित्र को कोई फर्क नहीं पड़ा।

यह भी पढ़ें-राम नवमी विशेष: जानिए कैसे हुआ था श्री राम का जन्म

तब कपट से नारद मुनि विश्वामित्र के पास गए और उन्हें हनुमान के खिलाफ भड़काया। इसके बाद विश्वामित्र हनुमान पर बेहद गुस्सा हो गए और उन्होंने भगवान श्रीराम से हनुमान जी को मौत की सजा देने के लिए कहा।

राम अपने गुरु विश्वामित्र की बात टाल नहीं सकते थे इसी कारण उन्होंने हनुमान जी को मृत्युदंड दिया.

मृत्युदंड देने के बाद भगवान राम ने हनुमान जी पर बाण चलाए लेकिन हनुमान राम का नाम जपते रहे और उनको कुछ नहीं हुआ। भगवान श्री राम को अपने गुरु विश्वामित्र की आज्ञा का पालन करना ही था इसलिए श्रीराम ने हनुमान पर बह्रमास्त्र चलाया।

आश्चर्यजनक रूप से राम नाम का जप कर रहे हनुमान जी का ब्रह्मास्त्र भी कुछ नहीं बिगाड़ पाया। यह सब देखकर नारद मुनि विश्वामित्र के पास गए और अपनी भूल स्वीकार की और विश्वामित्र ने भगवान राम को वचन मुक्त कर दिया.

 

Post By Shweta