शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने “राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान”
काशी में परम धर्म संसद 1008 के लिए पहुंचे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने सरकार, आरएसएस और वीएचपी को आडे हाथों लिया। एक प्रेस कॉंफ्रेंस में मीडिया से बातें करते हुए शंकराचार्यजी ने राम मंदिर पर बनी हवा को सरकार की विफलता छुपाने की बात से जोड़ा। साथ ही आरएसएस और वीएचपी के मंदिर आंदोलन से बनने वाले मंदिर को भी सही नहीं बताया। उन्होंने काशी में होने वाली परम धर्मसंसद 1008 को कमजोर करने की कोशिश की भी बात कही।
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने ये भी कहा कि राम मंदिर को सरकार बना ही नहीं सकती। अयोध्या का हर कोई भगवान राम का है। मंदिर सही रीति और मार्गदर्शन से बनना चाहिए। कोई भी सरकार ये काम नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि धर्म को राजनीति से जोड़ना नहीं चाहिए।
हिंदू मंदिरों में मौजूद दान पर सरकारों की नजर है। सोना भक्तों का है, और वो दान में मंदिर को दिया गया है। परम धर्मसंसद 1008 में देश को जागरूक करने की कोशिश होगी। हर महत्वपूर्ण मुद्दे पर संत समाज अपनी राय रखेगा। सनातन धर्म को दिशा देने की बात होगी।