नयी दिल्ली, 25 अप्रैल; आज से रमजान उल मुबारक महीने का पहला रोजा रखा गया। रमजान के इस पूरे महीने में लोग खुद की रहमत पाने के लिए पूरे 29 या 30 दिन रोजा रखते हैं।
मगर इस बार पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में इससे बचने के लिए देश भर में लॉकडाउन ऐलान किया गया है। इसलिए इन्हें इसे मनाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा।
ताकि रोज़ो का हुक्म भी अदा हो जाए और कोरोना के कहर से बचा भी जाए। लॉकडाउन का पालन करते हुए फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करें। सामूहिक इफ्तार और नमाज से परहेज करें।
यह भी पढ़ें-रमज़ान मुबारक: यहाँ जाने सेहरी और इफ़्तार की सही टाइमिंग