Post Image

रमजान 2020: रमजान में कैसे रखें रोजा, नमाज व इफ्तार कैसे करें

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल; आज से  रमजान उल मुबारक महीने का पहला रोजा रखा गया। रमजान के इस पूरे महीने में लोग खुद की रहमत पाने के लिए पूरे 29 या 30 दिन रोजा रखते हैं।



मगर इस बार पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में इससे बचने के लिए देश भर में लॉकडाउन ऐलान किया गया है। इसलिए इन्हें इसे मनाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा।

ताकि रोज़ो का हुक्म भी अदा हो जाए और कोरोना के कहर से बचा भी जाए। लॉकडाउन का पालन करते हुए फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करें। सामूहिक इफ्तार और नमाज से परहेज करें।

यह भी पढ़ें-रमज़ान मुबारक: यहाँ जाने सेहरी और इफ़्तार की सही टाइमिंग

इन हिदायतों का रखे ध्यान 

रोजा रखकर घर पर ही रहें

सामूहिक इफ्तार पार्टी से परहेज करें

मस्जिद नहीं घर पर पड़े नमाज

कसरत से कुरआन की तिलावत करें

इबादत के समय सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान

रोजा घर पर ही खोलें

किसी भी धार्मिक सभा का आयोजन नहीं होगा 

कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रमजान माह के दौरान किसी भी प्रकार की धार्मिक अथवा सामाजिक सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा।



समुदाय के सभी धर्म गुरुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों को सूचना दी गई है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किसी भी मस्जिद या ईदगाह में या अन्य वैसे किसी भी स्थान पर एकत्रित नमाज अदा नहीं की जाएगी और न ही इफ्तार पार्टी का आयोजन होगा।

You can send your stories/happenings here : info@religionworld.in

Post By Shweta