प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे रामजन्मभूमि का पूजन, साढ़े तीन साल में बनेगा राम मंदिर
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दो तिथियो में शिलान्यास के लिए पीएमओ को गया प्रस्ताव
- 29 जुलाई और 5 अगस्त में एक दिन होगा शिलान्यास
- साढे़ तीन साल में बनेगा भव्य राम मंदिर
- देश के 10 करोड़ परिवारों से दान के तौर पर धन भी एकत्रित किया जाएगा
अयोध्या में आज श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अयोध्या में पहली बैठक संपन्न हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए। सबसे खास रही मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की तारीख का तय होना। इसके लिए 29 जुलाईऔर 5 अगस्त की तारीख तय की गई है। वैसे ये प्रस्ताव अभी पीएमओ भेजा गया है और प्रधानमंत्री जी के समय के अनुसार इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी श्री गोविन्ददेव गिरि जी महाराज ने शिलान्यास के प्रधानमंत्री जी के करकमलों से होने की बात साफ तौर पर कही है। प्रधानमंत्री मोदी की सुविधा को ध्यान में रखकर भूमिपूजन के लिए दो तिथियों का चयन किया गया है।
श्रीरामजन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा और इसमें पांच गुंबद होंगे। राम मंदिर निर्माण की मुहिम से पूरे देश को जोड़ने के लिए देश के 10 करोड़ परिवारों से दान के तौर पर धन भी एकत्रित किया जाएगा। न्यास में राम मंदिर को साढ़े तीन साल में मंदिर निर्माण पूर्ण होने का अनुमान व्यक्त किया गया। स्वामी गोविंददेव गिरी ने कहा कि, मंदिर का जो प्रारूप जनता के समक्ष संतों ने एवं स्व. अशोक सिंघल जी ने रखा था, उसी को अधिक भव्य रूप दिया जाएगा ।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल की अध्यक्षता में करीब ढाई घंटे तक चली। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र परिषद की बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन में आने पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि “पीएम नरेंद्र मोदी को निवेदन किया गया है। स्वयं ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी ने निवेदन किया है, उन्होंने कहा कि देश में अभी बॉर्डर पर तनाव के साथ और कई मामले चल रहें हैं। भूमि पूजन की तारीख हमने तय करके प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दी है। अब तो अंतिम फैसला पीएम ऑफिस ही लेगा।” जिन दो तिथियों को पीएमओ को भेजा गया है वे हैं 29 जुलाई और 5 अगस्त।
बैैठक के लिए महाराष्ट्र से पहुंचे ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी ने राम मंदिर के निर्माण स्थल पर जाकर निरीक्षण भी किया। उनके साथ संघ के कृष्णगोपाल जी भी थे। देखिए एक्सक्लूजिव तस्वीरें….
स्वामी श्री गोविन्ददेव गिरि जी महाराज, कोषाध्यक्ष – श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने रिलीजन वर्ल्ड को बताया कि, कोरोना महामारी की परिस्थिति सामान्य होते ही व्यापक जनसंपर्क से धनसंकलन अभियान आरंभ होगा और भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।
[video_ads]
[video_ads2]