Post Image

रामनवमी 2018 पर आपका राशिफल

रामनवमी 2018 पर आपका राशिफल

https://www.jansatta.com
https://www.jansatta.com

रामनवमी पर श्रीराम व हनुमान आराधना से उक्त राशि के जातकों को शत्रु शमन, उच्च पद की प्राप्ति, मानसिक शांति, नेतृत्व क्षमता, मनोबल में वृद्घि, संबंधों में मधुरता तथा प्रगति के अवसरों की प्राप्ति के साथ समय की अनुकूलता प्राप्त होगी।

  • मंगल प्रभावित (मेष ओर वृश्चिक) राशि वाले- श्रीराम रक्षा स्त्रोत या श्री राम चंद्राष्टकम का पाठ करें । 
  • शुक्र प्रभावित (वृषभ ओर तुला) राशि वाले श्रीराम स्तुति या श्री राम प्रेमाष्टकम का पाठ करें। 
  • बुध प्रभावित (मिथुन- कन्या-धनु) राशि वाले इंद्रकृत रामस्त्रोत या श्री राम मंगलाशनम अथवा जतायुकृत श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
  • चन्द्र प्रभावित (कर्क) राशि वाले श्रीरामाष्टक का पाठ करें । 
  • सूर्य प्रभावित (सिंह राशि) जातक श्रीसीता रामाष्ट्‌कम का पाठ करें । 

शनि प्रभावित (मकर-कुम्भ) राशि वाले आदित्य हृदय स्त्रोत के साथ श्री रामरक्षा स्त्रोत कवच या सुंदरकांड के साथ श्रीराम रक्षा कवच का पाठ करें। 

देवगुरू वृहस्पति (मीन राशि) प्रभावित जातक इस दिन अयोध्याकांड के साथ बाल कांड का पाठ करें।

जानिए क्या होगा किस राशि के लिए….

मेष- इस राशि के लोगों का नवरात्रें बहुत मौज- मस्ती में बीतेगा। आपके घर में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। आपको नए आभूषण और वस्त्रों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही नए काम की योजना भी बन सकती है। कहीं बाहर जाने के योग बन रहें हैं। आप कोई नया काम शुरु कर सकते हैं आपको इसमें लाभ ही लाभ होगा। पार्टनर के साथ समय बहुत अच्छा बीतेगा। आपका शुभ रंग पीला और सफेद है. शुभ दिन सोमवार, गुरुवार है.

वृषभ- आपको अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है. रूके हुए पैसे मिलने के भी योग बन रहे हैं. आप किसी धनी व्यक्ति से संपर्क में आ सकते है, जिनके साथ आप अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं. इसे आपको भविष्य में बहुत लाभ होगा. हो सकें तो फिल्म या कला जगत में निवेश करें, फायदा होगा. अपने पार्टनर को कई उपहार लेकर दें. इससे संबंधों में मधुरता आएगी. आपका शुभ रंग- लाल, जामुनी है. शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार है.

मिथुन- जिस व्यक्ति की शादी नहीं हुई है, उनके विवाह के योग बन रहें हैं.साथ ही मन चाहा जीवनसाथी मिलेगा.आपके घर में मांगलिक कार्यक्रम होगा. माता और बहन से संबंध मधुर बनाए रखें. घर का माहौल सुखद रहेगा. साझेदारी में नए काम की शुरुआत होगी. अपने मन की बात कहने में देर न करें. आपका शुभ रंग हरा, गुलाबी है और शुभ दिन शुक्रवार, रविवार है.

कर्क- आपके विदेश जाने के योग बन रहे हैं. जो कि आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आपको अपने रुके हुए पैसा मिलेगे. आप इस सप्ताह परिवार के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं. घर में कोई शुभ समाचार आएगा. मांगलिक कार्यों में सप्ताह बीतेगा।. धार्मिक आयोजन भी हो सकता है. आपको अपने काम में तरकी मिल सकती हैं. आप अपने पार्टनर को लेकर कहीं घूमने जा सकते हैं. आपका शुभ रंग बैंगनी, नारंगी है. शुभ दिन- शनिवार, रविवार है.

सिंह- इस राशि के लोग हर बात को सोच-समझकर बोलें. ज्यादा लालच न करें, वरना मुसीबत में पड़ सकते हैं. नया काम शुरू कर रहे हैं तो सारी चीजें अच्छे से जांचने के बाद ही आगे बढ़ें, वरना नुकसान भी हो सकता है. किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास करने की अपनी ये आदत को बदलें. आपका शुभ रंग- हल्का नीला, लाल है. शुभ दिन- मंगलवार, बुधवार है.

कन्या- आपने जैसा सोच रखा था, सब उसका उल्टा ही होगा. आप परेशानियों से घिरे रह सकते हैं. ज्यादा वाद-विवाद से बचें, आपकी किसी से लड़ाई हो सकती है. जो आपको जेल के चक्कर भी लगवा सकती है. बड़े महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लें और अच्छे समय आने के लिए थोड़ा इंतजार करें. आप काम की तरफ ध्यान दें लापरवाही ना बरतें वरना आप पर किसी तहह का इल्जाम भी लग सकता है. आपकी पार्टनर के साथ लड़ाई हो सकती है और दोनों के बीच विचारों में मतभेद रहेगा. शुभ रंग- गुलाबी, जामुनी है. शुभ दिन- बुधवार, शनिवार है.

तुला- आपके हर तरह के काम पूरे होंगे. आपकी किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपके काम आसान होंगे।राजनीति में भी आप दिलचस्पी लें सकते हैं। भविष्य की योजनाओं को आप आगे सुनिश्चित कर सकते हैं। इस सप्ताह आप अच्छे लोगों के संपर्क में आएंगे। साथ ही अपने पिता की सलाह को मानें जरूर मानें। आपका पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा। आपका शुभ रंग- कत्थई, सुनहरा है। शुभ दिन- रविवार, गुरुवार है.

वृश्चिक- बहुत सारी जिम्मेदारियां निभाते हुए आप खुद को अकेला महसूस करेंगे. खुद के लिए भी समय निकालें, शांत मन से योजनाओं का बनाएं. दूसरे कार्यों की जिम्मेदारियां अभी न लें. अच्छे से सोच-समझकर प्रवेश करें. सहकर्मियों की सलाह पर विचार करें. आपको उनकी मदद मिलेगी. अपनी दिल की बात अपने पार्टनर को बताएं. आपका शुभ रंग पीला, नारंगी है. शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार है.

धनु- आपको कोई किसी मामले में फंसा सकते हैं. इसलिए जब आपको ये अहसास हो कि आप कुछ बुरे लोगों के बीच फंसे हुए हैं तो उनका साथ छोड़ दें. हर किसी पर विश्वास न करें. नकारात्मक विचार आप पर हावी हो सकते हैं. नौकरी जा भी सकती है. अगर कोई नया निवेश किया है, तो उसमें नुकसान हो सकता है. आपका शुभ रंग- नीला, पीला है. शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार है.

मकर- आप किसी कानूनी केस में उलझ सकते हैं. भावनात्मक रूप से आप खूद को कमजोर महसूस करेंगे. किसी से धोखा भी मिल सकता है या किसी समस्या में भी आप फंस सकते हैं. वहीं घर में आपके पिता या बड़े भाई के साथ बहस हो सकता है. जीवन में व्यावहारिक होना जरूरी है, ये बात समझ लें. कोई भी समस्या थोड़े ही समय के लिए है. नौकरी में नया निवेश या नया बिजनेस न करें. अभी आपका समय सही नहीं है. पार्टनर से झगड़ा हो सकता है. अपनी वाणी पर काबू रखें. शुभ रंग- स्लेटी, सफेद है. शुभ दिन- सोमवार, शुक्रवार है.

कुंभ- आपको नवरात्रि में अचानक धन की प्राप्ति होगी. अगर पुश्तैनी जमीन पर कोर्ट में कोई मामला चल रहा है, तो हो सकता है, इसका परिणाम भी आपके पक्ष में ही आएगा. इस सप्ताह विशेषकर ध्यान करना आपके लिए अच्छा रहेगा. किसी बड़े प्रोजेक्ट बिल्डिंग बनाने संबंधित कार्य में निवेश करना फायदेमंद रहेगा. पार्टनर के साथ समय अच्छा बीतेगा. शुभ रंग- जामुनी, पीला है. शुभ दिन- मंगलवार, गुरुवार है.

मीन- नवरात्रि में थोड़ा बचकर रहें, धोखा मिल सकता है. परिणाम मन के अनुरूप न मिलने से मन उदास रहेगा. आगे सोच-समझकर निर्णय लें. आपका किसी झूठे व्यक्ति से पाला भी पड़ सकता है. आप जिन पर भी विश्वास करते हैं, उन्हें को संदेह की दृष्टि से देख सकते हैं. किसी नए व्यक्ति के साथ कोई बिजनेस न करें. कोई भी काम सोच-समझकर करें. पार्टनर और आप के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं. बात रिश्ता टूटने तक पहुंच सकती है. शुभ रंग- गुलाबी, आसमानी है. शुभ दिन- गुरुवार, शुक्रवार है.

पंडित दयानन्द शास्त्री,
(ज्योतिष-वास्तु सलाहकार)
Post By Religion World