Post Image

अयोध्या: रामविलास दास वेदांती ने चंपत राय पर लगाया संतों की उपेक्षा करने का आरोप

अयोध्या, 16 मई;  भाजपा के पूर्व सांसद और संत राम विलास वेदांती ने अयोध्या में बड़ा बयान दिया है. रामविलास दास वेदांती ने श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संतों की उपेक्षा का आरोप लगाया है.



साथ ही ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर भी नाराजगी व्यक्त की है. रामविलास दास वेदांती ने राम जन्म भूमि के स्वरूप को भी लेकर प्रश्न चिन्ह उठाया है.

उन्होंने चंपत राय को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि राम जन्मभूमि पर छोटा मंदिर बने. जबकि अशोक सिंघल ने संतों के साथ बैठक कर आश्वासन दिया था कि राम जन्मभूमि पर विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर होगा.

यह भी पढ़ें-वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी अयोध्या में ढांचा ढहाए जाने के मामले की सुनवाई

ऐसे में रामविलास दास ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है. आपको बताते चलें कि राम जन्मभूमि विवाद पर फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हुआ था.

इस ट्रस्ट में कई लोग शामिल हैं. राम मंदिर निर्माण के निमित्त श्री राम लला को नया स्थाई भवन में शिफ्ट भी किया गया और अब मंदिर के परिसर में धीरे-धीरे साफ-सफाई और कटिंग हटाने का कार्य किया जा रहा है.



लेकिन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय पर रामविलास दास वेदांती ने नाराजगी व्यक्त की है और उन्होंने संतो की उपेक्षा का आरोप भी चंपत राय पर लगाया है.
[video_ads]

You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta