Coronavirus : मथुरा-वृंदावन में दो धार्मिक संगठनों ने गरीबों की मदद की
मथुरा, 27 मार्च । आज भागवत सेवा संस्था एवं श्री गुरु कार्ष्णि कृपा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में हाईवे NH-2 छटींकरा पर दिन-रात दिल्ली गुड़गांव फरीदाबाद एनसीआर से पैदल चलकर आने वाले दिहाड़ी मजदूर एवं राहगीर जो अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान कर रहे भूखों को दोनों संस्थाओं की तरफ से भोजन पैकेट वितरित किए गए।
अनुराग कृष्ण शास्त्री ने कहा के नर सेवा नारायण सेवा है। ऐसी आपातकालीन स्थिति में प्रत्येक मानव को सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए और अपनी मानवता का दर्शन कराना है। भगवान कृपा करें यह महा संकट बहुत ही शीघ्र समाप्त हो जाए, कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने कहा कि यह जो भोजन राशन की व्यवस्था वितरण चल रही है, यह अनवरत चलती रहेगी अभी हम लोग पूरे वृन्दावन में कर रहे हैं।
नेशनल हाईवे NH2 पर फिर उसके बाद मथुरा में भी गोवर्द्धन में जहां जहां जरूरत लगेगी वहां वहां जाकर के सबको भोजन प्रसाद सूखा राशन पहुंचाया जाएगा। किसी को भी राधा रानी के धाम में बृज मंडल में भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। भोजन वितरण में कृष्ण कुमार शर्मा, शिवांश भाई कृष्ण, श्यामसुंदर, बृजवासी जगदीश शर्मा, कोलकाता से मुकुंद उपाध्याय विश्वास शर्मा आदि समाजसेवियों ने भोजन वितरण किया।