कुम्भ नगरी में मनाया गया गणतंत्र दिवस
प्रयागराज, 27 जनवरी; देश के 70वें गणतंत्र दिवस पर धर्म-अध्यात्म की नगरी प्रयाग में दिव्य और भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गए. देश-दुनिया भर से आए श्रद्धालु इसके साक्षी बनें. अखाड़ों से लेकर संतों के शिविरों और सरकारी कार्यालयों में देशभक्ति के तराने गूंजें. आइये देखते हैं कुम्भ नगरी में मनाये गए गणतंत्र दिवस की कुछ झलक
स्वतंत्रता पर्व पर कुंभ मेले में पूज्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी जी महाराज एवं स्वामी माधवप्रियदासजी द्वारा ध्वज वंदन.
परमार्थ निकेतन शिविर प्रयागराज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, श्री मधुसूदन नायडू जी, साध्वी भगवती सरस्वती ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुरलीधर जी महाराज ओर आनन्द गिरी जी महाराज द्वारा सेक्टर – 4 त्रिवेणी मार्ग , रामघाट ,प्रयागराज में ध्वजारोहण किया गया !
श्री गुरु कार्ष्णि कुम्भ मेला शिविर सेक्टर 7 प्रयागराज में धूमधाम से मनाया 70 वाँ गणतंत्र दिवस संत महापुरुषों ने किया ध्वजारोहण और सभी ने मिलकर के गाया राष्ट्रगान और वंदे मातरम ध्वजारोहण आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कार्ष्णि गुरु शरणानंद जी महाराज गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज गोविंद देव गिरी जी महाराज ने अपने कर कमलों से ध्वजारोहण किया स्वामी हरिदास जी स्वामी महेशानंद जी बाबा साहब पठानकोट स्वामी ओंकार आनंद जी विश्व बंधु जी स्वामी दिव्यानंद जी कार्ष्णि नागेंद्र महाराज आचार्य अशोक जोशी जी शक्ति महाराज आदि अन्य लोग उपस्थित रहे.