Post Image

तिरंगा मुल्क की शान है, सभी को इसका सम्मान करना चाहिए : देवबंदी उलमा

तिरंगा मुल्क की शान है, सभी को इसका सम्मान करना चाहिए : उलमा

सहारनपुर, 1 दिसम्बर; देवबंद में आगरा के मोहल्ला आजमपाड़ा के रहने वाले गुलचमन शेरवानी का राष्ट्रगीत वंदेमातरम और देश के तिरंगे झंडे से प्रेम करने के मामले में देवबंदी उलमा का कहना है, “उनका तिरंगे से प्रेम राष्ट्र से प्रेम है और सभी लोगों को तिरंगे का सम्मान करना चाहिए, लेकिन जहां तक वंदेमातरम का मसला है तो शरीयत इसे गाने की इजाजत नहीं देती.”

यह भी पढ़ें – फिल्म पद्मावती पर अब देवबंदी उलेमा ने भी दी प्रतिक्रिया

ऑल इंडिया मजलिस उलमा के महासचिव मौलाना कारी रहीमुद्दीन कासमी का कहना है कि आगरा के गुलचमन शेरवानी का तिरंगे से मोहब्बत का मसला है तो यह मुल्क से वफादारी है। तिरंगा मुल्क की शान है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए, लेकिन अगर वंदेमातरम गाना या उसकी धुन पर कुछ करने का सवाल है तो इस्लाम धर्म इसका कतई इजाजत नहीं देता.

यह भी पढ़ें – देवबंद उलेमाओं की मुस्लिमों से अपील, गाय की कुर्बानी ना दें

लेकिन इसके साथ ही इस्लाम धर्म में यह भी कहा गया है कि मुल्क की जितनी मोहब्बत की जा सके वो कम है. मुफ्ती याद इलाही कासमी का कहना है कि तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज है और हम सब इसका सम्मान करते हैं और समय समय पर इसको इस्लामिक शिक्षण संस्थानों और दूसरे कार्यक्रमों में शान के साथ फहराते हैं.

यह भी पढ़ें – दारुल उलूम ने पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को इस्लाम से बाहर करने का दिया फरमान

जहां तक आगरा के गुलचमन शेरवानी का मसला है तो तिरंगे का कपड़ा बनाकर पहनना मेरी नजर में तिरंगे का अपमान है. वतन से मोहब्बत के लिए वंदेमातरम गाना या तिरंगे के कपड़े बनाकर पहनने की जरूरत नहीं है. हम अपने मुल्क से कितनी मोहब्बत करते हैं यह सभी जानते हैं.

——————————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta