क्या था बाबा का गुरुमीत से राम रहीम बनने तक का सफ़र
बाबा राम रहीम डेरा सच्चा सौदा के तीसरे गुरु हैं. माना जाता है कि पूरी दुनिया में डेरा के 5 करोड़ समर्थक हैं. ये सारे समर्थक राम रहीम की हर बात को मानते हैं. उन्हें पूजते हैं लेकिन कैसे शुरु हुआ बाबा के संतत्व का सफर? कैसे बने वो करोड़ों लोगों के धार्मिक नेता? कैसे बीता बाबा का बचपन? आइये जानते हैं.
यह भी पढ़ें – डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत राम रहीम खुद ही होंगे कोर्ट में पेश, अनुयायियों से की शांति की अपील
गुरुमीत बाबा का जन्म
राम रहीम का जन्म राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ. तारीख थी 15 अगस्त 1967. बाबा का जन्म एक जाट-सिख परिवार में हुआ. पिता मगहर सिंह जमींदार थे और मां नसीब कौर हाउसवाइफ. नाम रखा गया गुरमीत सिंह. एक आम बच्चे की तरह जिंदगी गुजर रही थी. वही खेल-कूद. वही मान-मनुहार. वो माता-पिता की इकलौती संतान थे तो लाड़-प्यार भी भरपूर मिला. लेकिन कहां पता था कि बहुत जल्द इस बच्चे की पूरी दुनिया ही बदल जाने वाली है. वो दिन भी जल्द आ गया.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख शाह सतनाम सिंह ने लिया अपनी शरण में
तारीख थी- 31 मार्च 1974. उस समय के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख शाह सतनाम सिंह ने इस बच्चे के सिर पर हाथ रख दिया और उसे अपनी शरण में ले लिया. नाम दिया- गुरमीत राम रहीम सिंह.
1990 में किया उत्तराधिकारी घोषित
सतनाम महाराज
डेरा सच्चा सौदा की स्थापना 29 अप्रैल 1948 में हुई थी. शाह मस्ताना जी महाराज ने डेरा की स्थापना की. इसके लिए मस्ताना जी ने जगह चुनी हरियाणा का सिरसा. कहा जाता है कि 12 साल तक उन्होंने हजारों-लाखों भक्तों को ध्यान करना सिखाया. मस्ताना जी के बाद गद्दी संभाली सतनाम महाराज ने. सतनाम महाराज ने 90 के दशक की शुरुआत में ही सिरसा के डेरा आश्रम में देश और विदेश के लाखों अनुयायियों को बुलाया. जिनकी मौजूदगी में 23 सितंबर 1990 को एक समारोह में गुरमीत राम रहीम को डेरा सच्चा सौदा की गद्दी सौंप दी गई.
उस वक्त राम रहीम की उम्र थी महज 23 साल. यानी बीते करीब 27 सालों से गुरमीत राम रहीम, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख हैं.
संत हैं लेकिन परिवार भी है
बाबा गुरमीत राम रहीम इंसां, लाखों लोगों के लिए संत हैं. लोग उनके प्रवचनों में शामिल होते हैं, उन्हें सुनते-समझते हैं. उनकी बात मानते हैं. ये लाखों लोग बाबा राम रहीम के लिए परिवार की तरह हैं लेकिन उनका खुद का भी परिवार है. राम रहीम की दो बेटियां और एक बेटा है. बाबा की बड़ी बेटी का नाम चरणप्रीत और छोटी बेटी का नाम अमरप्रीत है. राम रहीम के बेटे की शादी भठिंडा के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी की बेटी से हुई है. बाबा राम रहीम के साथ फिल्मों में काम करने वाली हनिप्रीत इंसान उनकी गोद ली हुई बेटी है. हनिप्रीत गुरुमीत राम रहीम की फिल्मों में एक्टिंग और निर्देशन भी कर चुकी हैं.
डेरा सच्चा सौदा के तीसरे धर्म गुरु
बाबा राम रहीम डेरा सच्चा सौदा के 70 साल के इतिहास में तीसरे धर्मगुरु हैं. आज उनके अनुयायी पूरी दुनिया में फैले हैं. डेरा की परंपरा के मुताबिक, जब भी बाबा चाहेंगे, वो अपना उत्तराधिकारी खुद चुनेंगे.
—————————————–
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.