Post Image

“पालघर के संतों” को देश के संत देंगे “अक्षय तृतीया के दिन शांत श्रद्धांजलि”

महाराष्ट्र के पालघर में हिंसक भीड ने पुलिसकर्मियों के सामने ही बर्बर तरीके से ‘श्री पंच दशनाम जूना अखाडा’ के संत कल्‍पवृक्षगिरी महाराज एवं सुशीलगिरी महाराज, साथ ही उनके वाहनचालक नीलेश तलगाडे की निर्मम हत्‍या कर दी गयी।



इस बात में संत समाज में रोष व्याप्त है. मीडिया, सोशल मीडिया और विभिन्न जगहों पर संतों ने इस घटना पर जल्द से जल्द न्याय की मांग की है। देश की सभी धर्मों की एकमात्र वेबसाइट रिलीजन वर्ल्ड ने पालघर के संतों को श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया है।

26 अप्रैल शाम 6 बजे अक्षय तृतीया के दिन पालघर के संतों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि देने की अपील की गई है। इस आह्वान को देश के बहुत सारे संतों ने समर्थन दिया है।

जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से लेकर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और तमाम संतों ने इसे अपनी स्वीकृति दी है।

https://twitter.com/swamidipankar/status/1253596172347830272?s=20

https://twitter.com/AbhaydasJi/status/1253608848063188993?s=20

https://twitter.com/swamidipankar/status/1253596172347830272?s=20

यह उन संतों के प्रति न केवल श्रद्धांजलि होगी बल्कि एक संत समाज का एक शांत श्रद्धांजलि भी होगा।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta