Post Image

सलीम के जज्बे को सलाम

समय-रात 8:20 मिनट…
जगह- बैटनगो
जैसे ही अमरनाथ बाबा के दर्शन कर बस मीर बाज़ार की और लौट रही थी कि अचानक गोलियों की तड़तडाहट सुनाई देने लगी….थोड़ी देर में समझ आया कि यह तो हमारी बस पर ही हमला हो रहा है. गोलियों की आवाज़ सुनते ही पहले मैंने यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने का फैसला किया. सभी यात्री सकते में थे…डरे हुए थे किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. लेकिन मुझे किसी भी तरह यात्रियों की जान बचानी थी जिसमें मैं कुछ हद तक सफल हुआ.

अनंतनाग में आतंकियों की चपेट में आई बस के ड्राईवर सलीम के दिल से यहीं निकला जब उन्होंने इस आतंकी मुठभेड़ का सामना किया. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के बारे में जिसने भी सुना सकते में आ गया. इस आतंकी हमले में 7 यात्रियों की मौत हो गई है और 19 से ज्यादा घायल हुए हैं. यह मंजर इससे भी ज्यादा भयावह और खौफनाक होता अगर बस ड्राईवर सलीम हिम्मत नहीं दिखाता.उन्होंने बस को सुरक्षित जगह ले जाने का फैसला किया और इस बात का खास ध्यान दिया कि कम से कम गोलियां बस तक पहुंच पाए.
सलीम कहते हैं कि मुझे इस बात का हमेशा अफ़सोस रहेगा कि मैं उन 7 लोगों की जान नहीं बचा पाया. सलीम ने कहा, “भगवान ने मुझे आगे बढ़ने की शक्ति दी, जिस कारण मैं सुरक्षित स्थान तक पहुंच पाया.”

फोटो सौजन्य- वेबदुनिया

बस के एक यात्री के अनुसार वो लोग 5-6 की संख्या में थे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे थे. लेकिन हमारे ड्राइवर सलीम ने हिम्मत दिखाते हुए बस नहीं रोकी. आतंकी मिलिट्री कैंप तक बस पर गोलियां दागते रहे. यह चमत्कार ही है कि इतने लोगों में से 7 लोगों की मौत हुई और बाकि बच गए.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ड्राइवर सलीम की सराहना की. मुख्यमंत्री ने सलीम को बहादुरी पुरस्कार के लिए नामित करने की भी बात भी कही.

वो कहते हैं न जब जान की बात आती है तो मजहब की दीवारें खुद ब खुद ढह जाती हैं… भीतर की दुश्मनी पिघलने लगती है…. उस समय सिर्फ एक बात नज़र आती है कि हम हिन्दुस्तानी है और हमारे साथ वाले हमारे भाई बंधु…तो फिर सोचना कैसा ऐसी स्थिति में कोई बाहरी भी होता तो उसकी मदद की जाती, यह सब तो अपने हैं. ऐसी सोच रखने वाले सलीम के जज्बे को हम सलाम करते हैं और दुआ करते हैं भारत में ऐसे और भी सलीम देखने को मिले जो मज़हब से हटकर इंसानियत की सोच रखते हैं.

————

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta