Post Image

धार्मिक चैनल “संस्कार टीवी” ने हासिल किया एक नया मुकाम

धार्मिक चैनल “संस्कार टीवी” ने हासिल किया एक नया मुकाम

देश के टीवी देखने के रुझान में एक बड़ा परिवर्तन पिछले हफ्ते देखने को मिला। हिंदु धर्म के उत्सवों के महीने में धर्म चैनल संस्कार ने बड़ी बाजी मारी है। क्रोम डाटा एनालिटिक्स एंड मीडिया के जारी आंकड़ों के अनुसार पैंतीसवें हफ्ते में ओटीएस यानि एपॉरट्यूनिटी टू सी में खेल के चैनलों के बाद धार्मिक चैनल संस्कार का नाम है। ये एक बड़ी पहल है। जहां 95.2 प्रतिशत के साथ खेल चैनलों में डीडी स्पोर्ट्स सबसे आगे रहा वहीं, 96.4 प्रतिशत के साथ संस्कार चैनल ने बड़ी धमक दी है। ये इसलिए भी खास है कि धर्म के इस चैनल ने इस हफ्ते में हिंदी न्यूज चैनलों के संग खड़ा रहा। दोनों ने .33 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। 

Chrome Data Analytics & Media
Chrome Data Analytics & Media

जरूर पढ़ें  – “ऊँ” ओ३म् : क्या है ओम का अर्थ, हिंदू धर्म में “ऊँ” का महत्व

संस्कार चैनल की इस सफलता के लिए जाहिर है वक्त और तैयारी दोनों ही वजहें कारगर सिद्ध हुई है। जनमाष्टमी, रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी और पितृपक्ष के इस महीने में दर्शकों की रूचि स्वाभाविक तौर पर धार्मिक होती है, और संस्कार चैनल ने इस बात समझते हुए खास पेशकश पर ध्यान दिया। जहां  जनमाष्टमी पर मुंबई के इस्कान से सीधा प्रसारण किया गया, वहीं गणेश विसर्जन के लिए शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक देश के हर कोने से लाइव प्रसारण और एंकरों और देश के प्रसिद्ध संतों के संग लाइव प्रसारण किया गया।

https://www.facebook.com/SanskarOfficial/videos/1142722162494855/

संस्कार चैनल संस्कार इन्फोटीवी समूह का चैनल है, जिसके अन्य चैनलों में सत्संग चैनल शामिल हैं। संस्कार चैनल के चैयरमैन सुरेश गोयल के सानिध्य में मनोज त्यागी चैनल को एक नई दिशा देने का हमेशा प्रयास करते रहे हैं।एवं सीईओ मनोज त्यागी समय-समय पर स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का भी मार्गदर्शन मिलता रहता है। देश में धर्म में एक नई क्रांति लाने में संस्कार का बड़ा योगदान है। धर्म और संतों को घर घर पहुंचाने और हिंदु धर्म की शिक्षा, ज्ञान और पवित्र ग्रंथों की व्याख्या को लोकप्रिय बनाने में इन चैनलों की महती भूमिका है। संस्कार चैनल की इस सफलता में सीईओ मनोज त्यागी की कड़ी मेहनत शामिल हैं। मनोज त्यागी ने पिछले दो सालों से हर छोटी से छोटी बात को ध्यान में रखते हुए अपने अनुभव और ज्ञान से संस्कार को एक नई पहचान देने में सफलता हासिल की है। आज संस्कार सोशल मीडिया पर भी बड़ी उपस्थिति दर्ज कर रहा है। फेसुबक पर संस्कार चैनल को दस लाख के ज्यादा फालोवर है। और ट्विटर और यूट्यूब पर इसे लाखों लोग देखते हैं। संस्कार के सारे कार्यक्रम अब सोशल मीडिया पर तत्परता से भी पेश किए जाते हैं। इससे चैनल का दायरा और लोगों की सोच बदल रही है। 

जरुर पढ़े – जानिये कहां विदेशी महिलाएं कर रही पिंडदान

संस्कार चैनल ने समय के साथ नई सोच को अपनाया है और आज मिली सफलता इसकी परिचायक है। उम्मीद है देश के जनमानस से जुड़ाव की ये कोशिश आने वाले दिनों में कई और नए मिसाल पेश करेगी।   

Post By Religion World