Post Image

बेमिसाल फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान के निधन पर संत समाज ने भी दी श्रद्धांजलि

मुंबई, 29 अप्रैल; फिल्म जगत के शानदार अभिनेता इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। इरफ़ान ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।



उन्होंने तीन साल बीमारी से जंग लड़ी। बीते दिनों अचानक तबियत खराब होने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यहीं, उन्होंने आखिरी सांस लीं। इरफ़ान ज़िंदगी के आखिरी लम्हे तक लड़ते रहे। जाते-जाते उन्होंने कहा कि से ज़िंदगी को पहली बार चख रहा हूं।

संत समाज ने दी श्रद्धांजलि 

संत समाज ने भी इरफ़ान के निधन का शोक जताया.  आध्यात्मिक गुरु चिन्मयानन्द बापू ने शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट पर लिखा,”एक बहुत अच्छा अभिनेता हम सब के बीच से आज विदा हो गया… इरफ़ान खान का अभिनय वाकई बहुत अद्भुत… दुःख की इस घड़ी  में भगवान उनके परिवार को संभाले… ॐ शांति ”

आचार्य बालकृष्ण ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “प्रिय भाई #इरफ़ान खान की आकस्मिक मृत्यु की सूचना से अत्यधिक पीड़ा हुयी. उनकी सहृदयता व राष्ट्रहित की उनकी भावना सदैव स्मरणीय रहेगी, दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि.”

यह भी पढ़ें-मशहूर एक्टर इरफान खान का निधन, मुंबई की मिट्टी में हुए सुपुर्द-ए-ख़ाक

आध्यात्मिक जैन गुरु देवेन्द्र भाईजी ने शोक व्यक्त करते हुए उनसे हुयी पुरानी मुलाकात को याद करते हुए लिखा,” मुंबई में कुछ वर्ष पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुयी थी. यह कभी सोचन नहीं था कि इस तरह दुनिया से अलविद हो जाओगे. भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे.”

आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु मंगेशदा ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,”एक महान अभिनेता की असामयिक मृत्यु की दुखद खबर सुनकर गहरा दुःख हुआ . इरफ़ान के जाने से भारतीय और विश्व सिनेमा को भारी क्षति पहुंची है। वेह एक नेचुरल एक्टर थे. हम उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। ईश्वर आपके परिवारजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”

यह भी पढ़ें-बाॅलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान को भावभीनी श्रद्धांजलि

ख़बरों के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से किसी भी सेलेब्स को जाने की इज़ाजत नहीं मिली। सिर्फ 20 लोग ही उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं। इसमें उनके परिवार वाले और करीबी लोग शामिल ही हुए।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta