Post Image

राज्यपाल से सरना धर्म कोड जल्द लागू करने की मांग

राज्यपाल से सरना धर्म कोड जल्द लागू करने की मांग

रांची, 1 सितम्बर;  केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिला. राज्यपाल को तिर्की ने बताया कि झारखंड तथा देश में निवास करने वाले 12 करोड़ से अधिक आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड की मांग वर्षों से हो रही है. लेकिन कुछ नहीं हुआ.

धार्मिक आस्था एवं पूजा पद्धति के आधार आज भारत में हिंदू,मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन बौद्ध धर्म का धर्म कोड के आधार पर वर्गीकृत किया गया है. उन्होंने इस ओर कदम उठाने का आग्रह किया.

इधर, आदिवासी जनपरिषद के अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि धर्मांतरण बिल लाकर सरकार आदिवासियों को धार्मिक आधार पर बांटना चाहती है. देश में निवास करने वाले 12 करोड़ आदिवासियों को धर्म कोड पर संसद में विचार नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. आने वाले दिनों में परिषद इस मांग को लेकर संघर्ष तेज करेगा.

—————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta