Post Image

बारिश का कहर – “आप बचा सकते हैं गायों की जिंदगी “

बारिश का कहर – “आप बचा सकते हैं गायों की जिंदगी “

सांचौर, राजस्थान। गायों की जिंदगी पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। प्राकृतिक आपदा की तरह आई बारिश ने देश की सबसे बडी गौशाला को जलमग्न कर दिया है। हजारों गायों के लिए पानी संकट बनकर तैर रहा हैपथमेडा गौधाम, जहां चालीस हजार से ज्यादा गायों को पूरी सुख सुविधा से रखा जाता है, जल के वेग से सुविधाविहीन हो चली है। ऐसा श्रीपथमेडा गौधाम के पास एक बाँध के टूट जाने से हुआ है। रिलीजन वर्ल्ड ने श्रीपथमेड़ा गौधाम का हाल जानने की कोशिश की है। आप इन वीडियो के जरिए देख और महसूस कर सकते हैें कि कैसे पानी के कहर से गायों की जिंदगी जूझ रही है।

मदद के लिए संपर्क करें – 8094833333

 

श्रीपथमेड़ा गौधाम और उसके संस्थापक स्वामी दत्त शरणानंदजी महाराज से साथ रहने वाले स्वामी जी ने रिलिजन वर्ल्ड को बताया कि, “ऐसा पानी कभी भी इस ऊंचाई तक नहीं आया था। मैं पैंतीस साल से यहां हूं, पर ऐसे दिन की कल्पना भी नहीं की थी। हम अब सभी गायों को सूखे स्थानों पर इक्ट्ठा कर रहे हैं, पर बहुत सी गाएं पानी में फँसी है, उनके खाने के स्थान बह गए हैं, और जलमग्न होने से उनकी जान को खतरा है”। 

 जरूर पढ़ें – सभी धर्मों की गौहत्या पर एकराय

Photo and Video: Sri Pathmeda Gaudham ( Visit to HELP)

http://pathmedagodham.org/

Post By Religion World