12 ज्योतिर्लिंग की पूजन परंपरा को लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में शैव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव के दौरान ज्योतिर्लिंग महाकाल पर डाक टिकट जारी हुआ.

उज्जैन, 5 जनवरी; महाकाल की नगरी में शैव महोत्सव का शुभारंभ हुआ. नृसिंह घाट स्थित स्वामी संतदास आदासीन आश्रम में बनाई गई सनातन व्यास पीठ में मुख्य की शुरुआत हुई. भानपुरा पीठ के शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंदजी तीर्थ, आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानंदजी, महामंडलेश्वर विश्वात्मानंदजी, महामंडलेश्वर भवानीनंदन यतिजी, स्वामी ब्रह्मयोगानंदजी तथा स्वामी गंगाभारतीजी उपस्थित रहे. सीएम शिवराज सिंह चौहान और आरएसएस के सर संघ चालक मोहनराव भागवत ने इसका शुभारंभ किया.

यह भी पढ़ें-उज्जैन में होगा बारह ज्योतिर्लिंगों का दिव्य संगम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से सब काम बनते हैं. उन्होंने कहा शिव के बिना सब अधूरा है. भारत का विचार वसुधैव कुटुम्बकम का है, हम सबको साथ लेकर चलते हैं. आतंकवाद का समाधान भारतीय संस्कृति में है. मोहन भागवत ने कहा कि सबकुछ शिवमय है, भारत के कण-कण में शिव विद्यमान है. भारतीय संस्कृति विश्वव्यापी है. यह जीवन जीने की कला सिखाती है.
12 ज्योतिर्लिंग की पूजन परंपरा को लेकर शैव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव के दौरान ज्योतिर्लिंग महाकाल पर डाक टिकट जारी हुआ. शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से शोभयात्रा निकाली गयी.

——————————————————————————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta