हरिद्वार, 13 जुलाई; गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा पर्व मनाया गया. ८ जुलाई को विभिन्न राज्यों से ज्ञान क्रांति के अलख जगाने वाले सात शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही प्रातः कालीन नशा मुक्ति एवं पर्यावरण मुक्ति रैली भी निकली गयी. इसमें वृक्ष गंगा का काँवड़ लेकर सैकड़ों पीले वस्त्रधारण कर कई पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया.
सम्मान समारोह की अध्यक्षता गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्याजी ने की. इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी, व्यवस्थापक श्री गौरीशंकर शर्मा जी एवं प्रज्ञा अभियान के संपादक श्री वीरेश्वर उपाध्याय जी ने गाजियाबाद के श्री अरिवन्द शर्मा, रायपुर छत्तीसगढ़ की श्रीमती सरला कौशल्या, लखनऊ के श्री उमानंद शर्मा, बरेली उ.प्र के श्री आर.के.सरकार, गुड़गांव की श्रीमती श्वेता चक्रवर्ती, खरगोन के श्री राजेश तँवर एवं हैदराबाद के. रामचन्द्र राव को उनके ज्ञान क्रांति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शाल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया.
————
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook