सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर पंजाब प्रांत के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेने के लिए 178 सदस्यीय सिख प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन से पाकिस्तान पहुंच गया है.
इस्लामाबाद, 4 नवम्बर; करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेने के लिए 178 सदस्यीय सिख प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन से पाकिस्तान पहुंच गया है.रविवार को पहुंचने के तुरंत बाद, 178 सदस्यीय समूह गुरुद्वारा जन्म स्थान ननकाना साहिब और शेखूपुरा जिले के गुरुद्वारा सच्चा सौदा के लिए रवाना हो गया.
https://twitter.com/Punjabupdate/status/1191290557110177792?s=20
पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने घोषणा की है कि बाबा गुरु नानक की जयंती समारोह पूरे नवंबर जारी रहेगा. भारत के साथ-साथ यूरोप और उत्तरी अमेरिका के सिख तीर्थयात्री इस संबंध में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
‘पंजाब इवैक्यूई ट्रस्ट बोर्ड’ के प्रवक्ता आमेर हाशमी ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम 12 नवंबर को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में होगा. इस बीच, सोने की पालकी के साथ करीब 1,100 सिख तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 31 अक्टूबर को वाघा बॉर्डर से होकर यहां पहुंचा. मंगलवार को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में पालकी स्थापित की जाएगी.
यह भी पढ़ें-गुरु नानक देव 550वी जयंती विशेष: यहाँ गुरु नानक देव जी ने रुकवाई थी गौ हत्या
کرتارپور دربار صاحب کے لیے تاریخ میں پہلی بار بھارت سے سکھ یاتری سونے کی پالکی لیکر واہگہ کے راستے پاکستان آ ئے ہیں۔ @ImranKhanPTI کی قیادت میں اقلیتوں اور خصوصا سکھ برادری کے لیے اقدامات اور کرتار پور منصوبہ پوری دنیا میں اقلیتوں سے محبت کی عظیم مثال ہے۔#KartarpurCorridor pic.twitter.com/F9TpNcQ0af
— Mohammad Sarwar (@ChMSarwar) October 31, 2019
करतारपुर साहिब गुरुद्वारा, जिसे मूल रूप से गुरुद्वारा दरबार साहिब के नाम से जाना जाता है, सिखों का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष बिताए.
Watch Religion World New Video Initiative Spiritual Talks