Post Image

550वीं गुरुनानक जयंती:  गुरुनानक जयंती से तीन दिन पहले खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर

550वीं गुरुनानक जयंती:  गुरुनानक जयंती से तीन दिन पहले खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर

लाहौर, 17 सितम्बर; पाकिस्तान की ओर से सिख तीर्थयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. पाकिस्तान ने सोमवार को घोषणा की कि वह 550 वीं गुरु नानक जयंती से तीन दिन पहले यानी 9 नवंबर को भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोल देगा। यह पाकिस्तान की ओर से की गई काफी बड़ी घोषणा है। भारत के पक्ष में पाकिस्तान का यह बयान ऐसे समय में काफी भी महत्व रखता है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।

परियोजना निदेशक आतिफ मजीद ने लाहौर से लगभग 125 किलोमीटर दूर नरोवाल में प्रस्तावित करतारपुर कॉरिडोर का दौरा करने वाले पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉरिडोर पर 86 फीसदी काम अब तक हो चुका है और बाकि का बचा हुआ काम अगले महीने तक पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-जयंती विशेष: गुरुनानक देव एक महान धर्म प्रवर्तक थे

सुविधाओं के बारे में बात करते हुए, माजिद ने कहा, हर दिन भारत से 5,000 सिख तीर्थयात्रियों को सेवा पहुंचाने के लिए लगभग 76 इमीग्रेशन काउंटर्स स्थापित किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तीर्थयात्रियों की संख्या 10,000 को छूने की उम्मीद है, जहां बाद में काउंटरों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।

बता दें कि यह गलियारा करतारपुर में दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक तीर्थ से जोड़ेगा और भारतीय तीर्थयात्रियों के वीजा-मुक्त आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा, जिन्हें सिर्फ करतारपुर साहिब जाने के लिए परमिट प्राप्त करना होगा। दरबार साहिब गुरुद्वारे का निर्माण सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव ने 1522 में कराया था। उन्होंने आखिरी सांस भी यहीं ली थी।

 

Post By Shweta